झारखंड में मानसून ने दी दस्तक, तीन -चार दिनों में राज्यभर में होगी बारिश
रांची : झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है.राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में आज शुक्रवार को बारिश हुई. मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि अगले तीन -चार दिनों में मानसून पूरे झारखंड राज्य को कवर कर लेगा. बताया जा रहा है कि इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है. […]
रांची : झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है.राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में आज शुक्रवार को बारिश हुई. मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि अगले तीन -चार दिनों में मानसून पूरे झारखंड राज्य को कवर कर लेगा. बताया जा रहा है कि इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज अधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि अगले तीन -चार दिनों तक हल्की बारिश होगी. उसके बाद तेज बारिश होने की संभावना है. उधर मौसम का मिजाज बदलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल राज्य में जबर्दस्त गर्मी पड़ी थी.
कुछ सालों से है रिकार्ड, झारखंड में 15 जून तक मानसून करता है प्रवेश
पिछले कुछ सालों का रिकार्ड देखें तो झारखंड में मानसून आमतौर पर 15 जून तक प्रवेश करता है. कुछ दिनों पहले मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि 20 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि झारखंड में इस बार अच्छी बारिश हो सकती है.
15 मई की गरमी ने तोड़ा था 55 साल का रिकार्ड
15 मई को राजधानी रांची में अधिकतम तापमान का करीब 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब सात डिग्री सेल्सियस अधिक है. इंडियन मेटलर्जी डिपार्टमेंट के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 30 मई 1962 और एक मई 1999 में रांची का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मोरा से मिली थी राहत
प्रचंड गर्मी के बाद मोरा तूफान से थोड़ी राहत मिली थी. हालांकि झारखंड में इसका आंशिक असर पड़ा था लेकिन दो -तीन के लिए ही सही तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी. 29 मई को आये इस तूफान का असर बंगाल और बिहार में देखा गया था. मोरा तूफान की वजह से पूर्वोत्तर राज्यों में चेतावनी भी जारी की गयी थी.