Loading election data...

GST लागू होने से कपड़ों की कीमत में होगी गिरावट : हसमुख अढिया

रांची : केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुंख अढिया आज रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. राजस्व सचिव ने बताया कि झारखंड में जी.एस.टी लागू करने से संबंधित कार्य की प्रगति काफी अच्छी है. 25 जून से छूटे हुए व्यापारियों को फिर से जीएसटी में पंजीयन कराने का मौका दिया जाये. कपड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:44 PM
रांची : केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुंख अढिया आज रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. राजस्व सचिव ने बताया कि झारखंड में जी.एस.टी लागू करने से संबंधित कार्य की प्रगति काफी अच्छी है. 25 जून से छूटे हुए व्यापारियों को फिर से जीएसटी में पंजीयन कराने का मौका दिया जाये. कपड़ा व्यापारियों के लिए भी 25 जून से जीएसटी में पंजीयन शुरू होगा.उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से कपड़ा सस्ता होगा. टैक्स का इस पर असर नहीं होगा. व्यापारी को इनपूट टैक्स क्रेडिट मिल जायेगा. आम लोगों पर इसका बोझ नहीं आयेगा.
गेहूं पर लोगों को राहत मिलेगी. कई राज्यों में गेहूं पर वैट तो नहीं था, लेकिन दूसरे माध्यमों से 11 प्रतिशत तक कर का बोझ था.जीएसटी में यह बोझ नहीं पड़ेगा काफी चीजें ऐसी हैं, जिन पर जीएसटी में टैक्स कम हुआ है. जीएसटी लागू होने से आम लोगों के साथ व्यापारियों को भी लाभ होगा. लांग टर्म में इसका असर दिखेग. व्यापार में सुगमता और पारदर्शिता आयेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि व्यापारियों की परेशानी को कम करने के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर शुरू किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version