#father”sday : ”प्रभात खबर” के साथ पढ़ें फादर्स डे पर स्‍पेशल ”बाल प्रभात” व ”सुरभि”

रांची : प्रभात खबर जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाता रहता है. हरेक पर्व त्‍योहार में भी हम आपके लिए पढ़ने योग्‍य विशेष सामग्रियां लेकर आते हैं. इसी प्रकार विशेष अवसरों पर भी हम अपने पाठको का खयाल रखते हैं. ऐसे में फादर्स डे पर भी हम आपके लिए विशेष आलेख लेकर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 10:59 PM

रांची : प्रभात खबर जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाता रहता है. हरेक पर्व त्‍योहार में भी हम आपके लिए पढ़ने योग्‍य विशेष सामग्रियां लेकर आते हैं. इसी प्रकार विशेष अवसरों पर भी हम अपने पाठको का खयाल रखते हैं. ऐसे में फादर्स डे पर भी हम आपके लिए विशेष आलेख लेकर आ रहे हैं. इस रविवार (18 जून 2017) फाइर्स डे के अवसर पर ‘बाल प्रभात’ और ‘सुरभि’ में आपको कई ऐसी चीजें पढ़ने को मिलेंगी, जो आपके लिए जानना जरुरी है.

हमारा बाल प्रभात

मां जहां प्यार और ममता की मूरत होती हैं, वहीं पापा हमारे सपनों में रंग भर रहे होते हैं. हर मोड़ पर वे हमारा हौसला बढ़ाते हैं. जिंदगी में हम जो कुछ भी हासिल करते हैं, उसके पीछे पापा की बड़ी भूमिका होती है. स्ट्रिक्ट दिखनेवाले पापा अंदर से बहुत नर्म होते हैं. पापा हमेशा अपने बच्चों के लड़खड़ाते कदमों को संभालने की कोशिश करते हैं, वे खुद तकलीफ उठा कर तुम्हें दुनिया भर की खुशियां देने का हर संभव प्रयास करते हैं. शनिवार को ‘हमारा बाल प्रभात’ में फादर्स डे स्पेशल कवर स्टोरी- सपनों में रंग भरते हैं पापा.

साथ में

– अपने पापा के बारे में बच्चे शेयर कर रहे हैं खट्टी-मीठी बातें

– फादर्स डे थीम पर खूबसूरत कविताएं एवं पेंटिंग्स

– फोटो फीचर में- प्राउड फादर्स

– विशेष लेख- प्यारे पापा को दो प्यारा गिफ्ट

– फन से भरपूर टेक वर्ल्ड, मैथ मैजिक व माइंड गेम्स

सुरभि

एक समय था जब झूठी मर्दांनगी के दंभ में पिता चाह कर भी बेटियों को गले नहीं लगता था, प्यार से गोद में नहीं उठाता था. वह समय आ बदला है. आज वह पिता अपनी लाड़ली के प्रति प्यार-जज्बातों को साझा कर रहा है, बल्कि उसे अपने जीवन को अपने तरीके से जीने के लिए खुल कर सपोर्ट भी कर रहा है. यह सुखद बदलाव है. फादर्स डे पर पढ़िए इस रविवार सुरभि के विशेष अंक में.

साथ में

– पापा को दें फिटनेस का तोहफा

– पिता-बेटी के बीच जज्बातों के खत

– टेलीविजन के सितारे बता रहे हैं क्यों उनके पिता हैं हीरो

– धनबाद में पैदा हुई और शादी के बाद मुजफ्फरपुर में जा बसी एक बेटी के जज्बात ‘पापा की परी’.

Next Article

Exit mobile version