बोकारो » दुकानदार ने की पड़ोसी दो दुकानदारों की हत्या

सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में सेक्टर 12 बी-सेक्टर 12 सी के अांबेडकर चौक के पास शुक्रवार की सुबह चना-भुंजा दुकानदार ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पड़ोसी दो दुकानदारों की हत्या कर दी. मृत दुकानदार दिलीप ठाकुर (50) सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के लकड़ीगोला झोपड़ी और जयंतो सरकार (46) सेक्टर 12 बी आवास संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 8:09 AM
सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में सेक्टर 12 बी-सेक्टर 12 सी के अांबेडकर चौक के पास शुक्रवार की सुबह चना-भुंजा दुकानदार ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पड़ोसी दो दुकानदारों की हत्या कर दी.

मृत दुकानदार दिलीप ठाकुर (50) सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के लकड़ीगोला झोपड़ी और जयंतो सरकार (46) सेक्टर 12 बी आवास संख्या 2137 के रहनेवाले थे. दिलीप की फुटपाथ पर सैलून है और इससे कुछ दूर जयंतो की मनभावन राशन दुकान है.

इन दोनों की हत्या करनेवाले पीतांबर यादव (48) की फुटपाथ पर भुंजा दुकान उक्त दोनों दुकान के सामने है. हत्या करने के भाग निकलने की तैयारी कर रहे आरोपी को पुलिस ने उसके घर गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version