बाल-बाल बची अल्लपुंजा एक्सप्रेस

-बड़ा हादसा टला- रांचीः 13351 धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. ट्रेन रांची स्टेशन से चल कर हटिया स्टेशन पहुंचनेवाली ही थी कि ओएचइ वायर का अर्थिग प्लेट चक्का के अंदर घुस गया. इससे चक्का और एस टू कोच बोगी (नंबर 96260) नीचे से टेढ़ी हो गयी. संयोगवश ट्रेन में सवार टीटीई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 4:13 AM

-बड़ा हादसा टला-

रांचीः 13351 धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. ट्रेन रांची स्टेशन से चल कर हटिया स्टेशन पहुंचनेवाली ही थी कि ओएचइ वायर का अर्थिग प्लेट चक्का के अंदर घुस गया. इससे चक्का और एस टू कोच बोगी (नंबर 96260) नीचे से टेढ़ी हो गयी.

संयोगवश ट्रेन में सवार टीटीई तपन चक्रवर्ती ने इसे देख लिया. उन्होंने तत्काल हटिया स्टेशन में ट्रेन के चालक को इसकी सूचना दी और ट्रेन रुकवा दी गयी. हटिया स्टेशन में यह ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकती है. यह ट्रेन थोड़ी देर में हटिया स्टेशन से खुलनेवाली थी. जानकारों ने कहा कि यदि ट्रेन चलती, तो गिर सकती थी और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

इसकी सूचना तत्काल रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गयी और इस कोच को काट कर हटा दिया गया. इसके जगह नया कोच एसइ 058251 लगा कर ट्रेन को शाम छह बजे रवाना किया गया. उधर, ट्रेन के हटिया स्टेशन में घंटों रूकने से यात्री परेशान हो गये. इस घटना के कारण प्लेटफार्म नंबर दो से आवागमन बंद हो गया था. तपस्विनी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म से खोला गया. रेलवे के वरीय अधिकारी ने कहा कि इसकी सूचना मिलने के बाद इसकी जांच कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. उधर, यात्रियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस टीटीइ को बधाई दी और कहा कि आपके कारण ही काफी लोग सकुशल है.

Next Article

Exit mobile version