1544 सिपाही बनेंगे दारोगा, विज्ञापन जारी करने की अनुशंसा

रांची. झारखंड पुलिस की सिपाही सीमित परीक्षा (विभागीय) में पास होकर सिपाही, दारोगा बन सकेंगे. गृह विभाग ने दारोगा के 1544 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने की अनुशंसा राज्य कर्मचारी चयन आयोग से कर दी है.... इसमें 509 पद महिला सिपाही के लिए आरक्षित हैं. सीमित परीक्षा में वही सिपाही शामिल हो पायेंगे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 8:21 AM
रांची. झारखंड पुलिस की सिपाही सीमित परीक्षा (विभागीय) में पास होकर सिपाही, दारोगा बन सकेंगे. गृह विभाग ने दारोगा के 1544 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने की अनुशंसा राज्य कर्मचारी चयन आयोग से कर दी है.

इसमें 509 पद महिला सिपाही के लिए आरक्षित हैं. सीमित परीक्षा में वही सिपाही शामिल हो पायेंगे, जिन्होंने 10 साल सिपाही के पद पर नौकरी कर ली है और जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. सामान्य जाति के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल और एससी-एसटी के लिए 40 साल रखी गयी है. जानकारी के मुताबिक सीमित परीक्षा में सभी तरह की प्रक्रिया दारोगा नियुक्ति की तरह ही है.

शारीरिक जांच में उम्मीदवारों को 60 मिनट में एक किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. लिखित परीक्षा में सामान्य जाति के सिपाहियों को 45 प्रतिशत और एससी-एसटी जाति के सिपाही को 40 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य (कट ऑफ मार्क्स) है. इससे कम अंक लाने वाले उम्मीदवार दारोगा पद के लिए अयोग्य माने जायेंगे.