चुनाव से पूर्व ही आजसू के दो खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट

-सतीश कुमार- रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव की खुमारी चरम पर पहुंच गयी है. आजसू पार्टी के चुनाव मैदान में आने के बाद कई राज्य की संसदीय सीटों के लिए मुकाबला रोमांचक हो गया है. इधर, चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही आजसू पार्टी के दो खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो गये हैं.जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 4:15 AM

-सतीश कुमार-

रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव की खुमारी चरम पर पहुंच गयी है. आजसू पार्टी के चुनाव मैदान में आने के बाद कई राज्य की संसदीय सीटों के लिए मुकाबला रोमांचक हो गया है. इधर, चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही आजसू पार्टी के दो खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो गये हैं.जानकारी के अनुसार, समय-सीमा तिथि समाप्त होने के कारण लोहरदगा प्रत्याशी शिशिर टोप्पो नामांकन दाखिल नहीं कर पाये. वहीं पलामू में अमित रंजन ने अपने पिता के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. दोनों प्रत्याशियों के चुनाव से हट जाने के बाद कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है. वे समझ नहीं पा रहे कि अब किस दल को सपोर्ट किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि आजसू पार्टी ने राज्य की 10 संसदीय सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, लेकिन दो उम्मीदवारों के हट जाने से यह संख्या घट कर आठ हो गयी है. दूसरी ओर, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के चुनाव मैदान में आने से भाजपा खेमे में खलबली मच गयी है. सूत्र बताते हैं कि सुदेश को मनाने के लिए पार्टी के वरीय नेता संपर्क कर रहे हैं. सुदेश के चुनाव मैदान में आने से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को ही होता दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version