रांची : भाजपा युवा मोरचा के नेता राकेश कुमार चौधरी की गाड़ी नो पार्किंग में पकड़े जाने के बाद शनिवार को हिंदपीढ़ी थाना में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. बिना जुर्माना के गाड़ी नहीं छोड़ने की बात पर कार्यकर्ताओं ने हिंदपीढ़ी थानेदार दीपक कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी भी अपशब्द कहते हुए कार्यकर्ताओं से भिड़ गये. इस दौरान थाना परिसर में पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा होने लगा.
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी श्यामनंद मंडल हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे. उन्होंने भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा जारी रहा. हिंदपीढ़ी थानेदार और भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा कर हंगामा करते रहे. इस बीच भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर मेयर और डिप्टी मेयर भी थाना पहुंचे. दोनों कहने लगे कि वैसे ही जुर्माना वसूलने का अधिकार कंपनी को नगर निगम ने दे रखा है. अगर किसी गाड़ी को क्रेन से उठा कर नो पार्किंग से लाया जाता है, तब उसके लिए जुर्माना लिया जाता है, लेकिन राकेश कुमार चौधरी की गाड़ी के साथ ऐसा नहीं हुआ था, फिर वह किस बात का जुर्माना देंगे. मामले में दोनों के हस्तक्षेप करने के बाद भाजपा नेता जुर्माना दिये बिना थाना से निकल गये. इसके बाद मामला शांत हुआ. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा, राकेश चौधरी की गाड़ी को चला कर थाना ले जाया गया था, इसलिए उनसे कंपनी जुर्माना नहीं वसूल सकती है.
क्या है मामला : पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता राकेश कुमार चौधरी की स्कॉर्पियो गाड़ी सुजाता चौक के पास नो पार्किंग में लगी थी. नगर निगम ने जिस कंपनी को जुर्माना वसूलने का काम देख रहा है, उस कंपनी से जुड़े लोग वहां पहुंचे और नो पार्किंग के लिए 500 रुपये जुर्माना देने को कहने लगे. इस कारण दोनों के बीच विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पीसीआर में तैनात पुलिस पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. इसके बाद उक्त गाड़ी को थाना ले जाया गया. इस पर राकेश चौधरी थाना पहुंच कर जमीन पर बैठ गये. जब पुलिस ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, तब वह गुस्से में आ गये और कहने लगे कि मैं कोई जुर्माना नहीं दूंगा.
कंपनी को हटाया जायेगा : मेयर
हिंदपीढ़ी थाना पहुंची मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जुर्माना वसूलने वाली जिनोस्टिक कंपनी की बहुत शिकायत मिल रही है. निगम बोर्ड की ओर से कंपनी को जुर्माना वसूलने का काम दिया गया है. निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर कंपनी को हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
पत्थर से हमले का प्रयास,शिकायत दर्ज
रांची. भाजपा नेता राकेश कुमार चौधरी ने अज्ञात लोगों पर हिंदपीढ़ी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, राकेश कुमार सुजाता चौक के पास गाड़ी लॉक कर खड़े थे. उन्हें शिकायत मिल रही थी कि नाे पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद वापस आने पर गाड़ी स्टार्ट करने के दौरान चार-पांच लड़के गाड़ी घेर कर अभद्र व्यवहार कर जुर्माना वसूलते हैं. गाड़ी स्टार्ट करने के दौरान राकेश कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ. चार-पांच लड़कों ने पत्थर से राकेश पर हमला का प्रयास किया. गाड़ी से राकेश को निकाल कर चाबी ले ली. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, जिनके साथ राकेश चौधरी थाना पहुंचे. वहां भी लड़के आकर राकेश चौधरी के साथ गाली-गलौज करने लगे.