विद्यालय में प्रतिबंधित मांस पकाने पर प्रधानाध्यापिका सहित दो को जेल
पाकुड़. सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन के बरतन में ही प्रतिबंधित मांस बनाये जाने मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सहित एक अन्य को जेल भेज दिया है. गौरतलब हो कि सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छोटा मोहलान में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रोसा हांसदा द्वारा शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस विद्यालय में […]
जिसे देख कर विद्यालय के बच्चों ने शोर मचाया और इसका विरोध करते हुए बगैर मध्याह्न भोजन किये ही सभी बच्चे घर वापस लौट गये और मामले की जानकारी अभिभावक को दी. अभिभावक को जानकारी मिलने के पश्चात अभिभावक बच्चे को लेकर उपायुक्त से शिकायत करने समाहरणालय पहुंचे थे. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच की.
जांच के क्रम में विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों द्वारा यह जानकारी दी गयी थी कि गांव के ही बिरजू हांसदा प्रतिबंधित मांस को लाकर प्रधानाध्यापिका रोसा हांसदा को बनाने के लिए दिया था. जिसके बाद रोसा हांसदा मध्याह्न भोजन के बरतन में ही उसे धोकर पकाना शुरू किया था. इसी मामले में पुलिस ने शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रोसा हांसदा व बिरजू हांसदा को जेल भेज दिया है. जांच के बाद बीइइओ ने थाने में लिखित शिकायत की है.