अलग-अलग हादसे में एक की मौत, तीन घायल
चान्हो. थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये. सुबह करीब पांच बजे करकट मोड़ पर डहुटांड़ के निकट वाहन की चपेट में आने से करकट गांव के ही 18 वर्षीय पंकज उरांव की मौत हो गयी. दूसरी घटना एनएच-75 पर […]
चान्हो. थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये. सुबह करीब पांच बजे करकट मोड़ पर डहुटांड़ के निकट वाहन की चपेट में आने से करकट गांव के ही 18 वर्षीय पंकज उरांव की मौत हो गयी. दूसरी घटना एनएच-75 पर मदरसा चौक के निकट दोपहर करीब तीन बजे घटी.
वैगन आर कार व टाटा मैजिक टेंपों के बीच टक्कर में कार सवार बड़गाईं, रांची के शाहिद खान व इजहार अहमद तथा टेंपो चालक पुरानी रांची निवासी राजेश तिर्की घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है.
दुर्घटना में दंपती व बच्ची घायल : बेड़ो. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जरीया पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बांकुड़ा (बंगाल) निवासी संदीप दास (28 वर्ष, पिता बलराम दास) इनकी पत्नी सुमित्रा दास (20 वर्ष) व छह माह की पुत्री श्रद्धा दास घायल हो गये. मौके पर वहां से गुजर रहे एक पुलिस पदाधिकारी ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया.