रांची से सिल्ली तक एक ट्रक शराब की ढुलाई का खर्च 1.59 लाख रुपये

बिवरेज कॉरपोरेशन ने ट्रांसपोर्टिंग के लिए फाइनल किया टेंडर शराब की एक पेटी को एक किमी ले जाने का भाड़ा 1.92 रुपये तक विवेक चंद्र रांची : बिवरेज काॅरपोरेशन ने शराब की ट्रांसपोर्टिंग का टेंडर फाइनल कर दिया है. टेंडर के बाद शराब की एक पेटी को एक किलोमीटर ले जाने का किराया 1.92 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 7:36 AM
बिवरेज कॉरपोरेशन ने ट्रांसपोर्टिंग के लिए फाइनल किया टेंडर
शराब की एक पेटी को एक किमी ले जाने का भाड़ा 1.92 रुपये तक
विवेक चंद्र
रांची : बिवरेज काॅरपोरेशन ने शराब की ट्रांसपोर्टिंग का टेंडर फाइनल कर दिया है. टेंडर के बाद शराब की एक पेटी को एक किलोमीटर ले जाने का किराया 1.92 रुपये तक निर्धारित किया गया है. इस तरह रांची से सिल्ली तक एक ट्रक शराब पहुंचाने में 1.59 लाख रुपये किराया चुकाना होगा.
एक ट्रक में शराब की 1600 पेटियां आती हैं. 1600 पेटियों के लिए एक किमी का कुल किराया 3072 रुपये हुआ. इसे रांची से 52 किमी दूर सिल्ली पहुंचाने में 1.59 लाख रुपये से अधिक लगेंगे. कॉरपोरेशन के बूटी मोड़ स्थित गोदाम से आठ किमी दूर टाटीसिलवे तक एक ट्रक शराब की पेटियां भेजने के लिए 24,576 रुपये किराया चुकाना होगा. जबकि, रांची से 400 किमी दूर स्थित बनारस से 20 टन माल लानेवाले ट्रक का किराया 15 से 18 हजार रुपयाही है.
किसी माल लदे ट्रक को करीब आठ हजार रुपये देकर रांची से सिल्ली भेजा जा सकता है. उत्पाद विभाग में किराये की दर को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है. विभाग की ओर से विष्णु ट्रांसपोर्ट कंपनी को टेंडर में एल वन घोषित करने के बाद अब उच्चाधिकारियों को गड़बड़ी की शिकायत मिली. अधिकारियों के दखल के बाद बिवरेज कॉरपोरेशन टेंडर पर पुनर्विचार कर रहा है.
दक्षिणी छोटानागपुर में सबसे महंगी होगी ट्रांसपोर्टिंग
दक्षिणी छोटानागपुर में प्रति किमी शराब की प्रति पेटी के लिए 1.92 रुपये ट्रांसपोर्टिंग दर तय की गयी
कोल्हान डिविजन के लिए सबसे कम 1.47 रुपये, उत्तरी छोटानागपुर के लिए 1.82 रुपये और संताल परगना के लिए 1.75 रुपये दर निर्धारित की गयी है
बेस रेट निर्धारित नहीं होने से बढ़ी दर
बिवरेज कॉरपोरेशन ने ट्रांसपोर्टिंग के लिए प्रति पेटी, प्रतिकिलोग्राम किराये का रेट आमंत्रित किया था
निकाले गये टेंडर में बेस रेट तय नहीं किया गया था. इस कारण ट्रांसपोर्टरों ने ज्यादा रेट कोट कर दर को बढ़ा दिया
बेस रेट तय नहीं होने से शराब की ट्रांसपोर्टिंग अन्य माल की तुलना में 100 गुना तक महंगी हो गयी

Next Article

Exit mobile version