21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराधा सौरव की फैमिली को नंबर वन का खिताब

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को कांके रोड रिलायंस मार्ट के समीप सत्या इंक्लेव में मनाया गया. तीन घंटे तक चला यह कार्यक्रम फादर्स-डे को समर्पित था. सबसे अधिक पुरस्कार जीत कर अनुराधा सौरव की फैमिली नंबर वन बनी. मौके पर लवसंस मॉल के शुभम व स्पर्श, प्रेमसंस होंडा […]

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को कांके रोड रिलायंस मार्ट के समीप सत्या इंक्लेव में मनाया गया. तीन घंटे तक चला यह कार्यक्रम फादर्स-डे को समर्पित था. सबसे अधिक पुरस्कार जीत कर अनुराधा सौरव की फैमिली नंबर वन बनी. मौके पर लवसंस मॉल के शुभम व स्पर्श, प्रेमसंस होंडा के परमात्मा व प्रेमसंस मोटर के विपिन कुमार मौजूद थे.
कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित
पासिंग द बॉल (बालिका): सौभाग्य प्रथम, श्रेया द्वितीय व दीपा तृतीय. पासिंग द बॉल (महिला): विनीता वर्मा प्रथम, अनुराधा द्वितीय व रमा वर्मा तृतीय. बैलून फोड़ो : सोनी प्रथम, अनुष्का द्वितीय व श्रेया तृतीय. पेंटिंग: अंशी प्रथम व अन्हा द्वितीय. डंप सर्राड : मानसी व श्रेया प्रथम, वीणा व विनीता द्वितीय व रेखा व साक्षी तृतीय. बॉल बैलेंसिग : साक्षी प्रथम, रेखा द्वितीय व विनीता तृतीय.
नृत्य प्रतियोगिता(महिला): विनीता वर्मा प्रथम, रेखा द्वितीय व वीणा तृतीय. नृत्य प्रतियोगिता (बालिका): शांवी प्रथम, मानसी व श्रेया द्वितीय व अर्चिता व अचिंता तृतीय. मेमोरी गेम: विनीता वर्मा प्रथम, वीणा द्वितीय व मिताली शाह तृतीय. डांस एंड फ्रीज प्रतियोगिता : अर्चिता प्रथम, शांवी द्वितीय व सुकृति तृतीय. फादर्स-डे प्रतियोगिता : सुशाग्र कौशल व अनुष्का ने अपने पिता अजीत कुमार के लिए मनमोहक गीत प्रस्तुत किया. वहीं शाहिद अनवर ने अपने पिता मो अनवर आलम के लिए प्यारा सा गाना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें