अनुराधा सौरव की फैमिली को नंबर वन का खिताब

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को कांके रोड रिलायंस मार्ट के समीप सत्या इंक्लेव में मनाया गया. तीन घंटे तक चला यह कार्यक्रम फादर्स-डे को समर्पित था. सबसे अधिक पुरस्कार जीत कर अनुराधा सौरव की फैमिली नंबर वन बनी. मौके पर लवसंस मॉल के शुभम व स्पर्श, प्रेमसंस होंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 10:03 AM
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को कांके रोड रिलायंस मार्ट के समीप सत्या इंक्लेव में मनाया गया. तीन घंटे तक चला यह कार्यक्रम फादर्स-डे को समर्पित था. सबसे अधिक पुरस्कार जीत कर अनुराधा सौरव की फैमिली नंबर वन बनी. मौके पर लवसंस मॉल के शुभम व स्पर्श, प्रेमसंस होंडा के परमात्मा व प्रेमसंस मोटर के विपिन कुमार मौजूद थे.
कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित
पासिंग द बॉल (बालिका): सौभाग्य प्रथम, श्रेया द्वितीय व दीपा तृतीय. पासिंग द बॉल (महिला): विनीता वर्मा प्रथम, अनुराधा द्वितीय व रमा वर्मा तृतीय. बैलून फोड़ो : सोनी प्रथम, अनुष्का द्वितीय व श्रेया तृतीय. पेंटिंग: अंशी प्रथम व अन्हा द्वितीय. डंप सर्राड : मानसी व श्रेया प्रथम, वीणा व विनीता द्वितीय व रेखा व साक्षी तृतीय. बॉल बैलेंसिग : साक्षी प्रथम, रेखा द्वितीय व विनीता तृतीय.
नृत्य प्रतियोगिता(महिला): विनीता वर्मा प्रथम, रेखा द्वितीय व वीणा तृतीय. नृत्य प्रतियोगिता (बालिका): शांवी प्रथम, मानसी व श्रेया द्वितीय व अर्चिता व अचिंता तृतीय. मेमोरी गेम: विनीता वर्मा प्रथम, वीणा द्वितीय व मिताली शाह तृतीय. डांस एंड फ्रीज प्रतियोगिता : अर्चिता प्रथम, शांवी द्वितीय व सुकृति तृतीय. फादर्स-डे प्रतियोगिता : सुशाग्र कौशल व अनुष्का ने अपने पिता अजीत कुमार के लिए मनमोहक गीत प्रस्तुत किया. वहीं शाहिद अनवर ने अपने पिता मो अनवर आलम के लिए प्यारा सा गाना गया.

Next Article

Exit mobile version