केरोसिन आवंटन नहीं होने के खिलाफ निकला मशाल जुलूस
रांची : किरासन तेल ठेला वेंडर्स (मजदूर) यूनियन ने रविवार शाम जयपाल सिंह स्टेडियम से मशाल जुलूस निकाला. मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय सचिव नृपेंद्र कृष्ण महतो व रांची जिला कमेटी के सचिव सुरेश महतो ने कहा कि वेंडरों का आवंटन पिछले तीन माह से बंद है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वेंडरों […]
रांची : किरासन तेल ठेला वेंडर्स (मजदूर) यूनियन ने रविवार शाम जयपाल सिंह स्टेडियम से मशाल जुलूस निकाला. मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय सचिव नृपेंद्र कृष्ण महतो व रांची जिला कमेटी के सचिव सुरेश महतो ने कहा कि वेंडरों का आवंटन पिछले तीन माह से बंद है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वेंडरों ने केरोसिन आवंटन फिर से शुरू करने की मांग की है. यूनियन की अोर से कहा गया है कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके तहत 19 जून को रैली निकाली जायेगी. मशाल जुलूस में बृजनंदन साहू, प्रेम चौधरी, विक्रमा तिवारी, रामशरण सिंह, दीपक कुमार, सुरेश महतो, शीला देवी, शकुंतला देवी, मो रजाक, रामावतार प्रसाद, गौतम साहू, पप्पू, उमेश प्रसाद सहित अन्य शामिल हुए.
एसबीआइ के इ-कॉर्नर का उदघाटन आज
रांची.भारतीय स्टेट बैंक के धुर्वा गोलचक्कर के समीप स्थित शाखा में इ-कॉर्नर का उदघाटन सोमवार दोपहर 2.45 बजे होगा. इ-कॉर्नर का उदघाटन पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक एके सूद व डीजीपी डीके पांडेय करेंगे. इस अवसर पर एसबीआइ के महाप्रबंधक टू बीके दास, डीजीएम दुष्यंत पांडा, एजीएम अजय टोप्पो सहित अन्य उपस्थित रहेंगे.