रिजल्ट: 9,859 परीक्षार्थी प्रथम व 88921 द्वितीय श्रेणी से पास, इंटर आर्ट्स में 71.95 % परीक्षार्थी रहे सफल

रांची : इंटरमीडिएट आर्टस का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. वर्ष 2017 इंटर कला की परीक्षा में 71.95 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. परीक्षाफल झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2017 की इंटर कला की परीक्षा में शामिल होने के लिए 186743 परीक्षार्थियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 6:32 AM
रांची : इंटरमीडिएट आर्टस का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. वर्ष 2017 इंटर कला की परीक्षा में 71.95 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. परीक्षाफल झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2017 की इंटर कला की परीक्षा में शामिल होने के लिए 186743 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था.
जिसमें से 185551 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 9859 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 88921 परीक्षार्थी द्वितीय, 34725 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए. दो परीक्षार्थी पास घोषित किये गये हैं. कुल 1,33,507 परीक्षार्थी सफल रहे. जैक अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक व इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया गया था. वर्ष 2016 की तुलना में रिजल्ट में लगभग दो फीसदी की कमी आयी है. वर्ष 2016 में 74.19 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए थे. उन्होंने कहा कि इंटर कला का रिजल्ट जारी होने के साथ ही वर्ष 2017 के मैट्रिक व इंटर के सभी संकाय के रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. मैट्रिक व इंटर के लिए स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.

इंटरमीडिएट वोकेशनल, मध्यमा व मदरसा परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जायेगा. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की संपूरक परीक्षा जुलाई में होगी. संपूरक परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द जारी की जायेगी. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव रजनीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव एसडी तिग्गा, एकेडमिक ऑफिसर शिवचरण मरांडी, परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version