सड़क हादसे में परिवार के चार की मौत
फुसरो: फुसरो-नावाडीह सड़क मार्ग के चपरी व सारुबेडा जंगल के बीच मंगलवार दोपहर लगभग 1:45 बजे स्कॉपियों की टैंकर से टक्कर होने से स्कॉपियों में सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. वही 10 महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को सेंट्रल अस्पताल ढोरी में प्राथमिक उपचार के बाद […]
फुसरो: फुसरो-नावाडीह सड़क मार्ग के चपरी व सारुबेडा जंगल के बीच मंगलवार दोपहर लगभग 1:45 बजे स्कॉपियों की टैंकर से टक्कर होने से स्कॉपियों में सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. वही 10 महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को सेंट्रल अस्पताल ढोरी में प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार बोकारो के बालीडीह स्थित छतनीटांड निवासी सह बीएसएल कर्मी शिवलाल सिंह अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो से गिरिडीह स्थित एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. वाहन में पांच बच्चे समेत कुल 13 लोग सवार थे. चपरी व सारुबेडा के बीच घुमावदार सड़क पर विपरित दिशा से आ रही इंडिय ऑयल की तेल टैंकर से जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इसमें स्कॉपियों की आगे सीट पर बैठे बीएसएल कर्मी शिवलाल सिंह (45) व उनके भतीजा अंकित कुमार (10) व भतीजी आस्था कुमारी (7) की मौत हो गयी.
चालक लेदू दिगार (35) को सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. आस्था कुमारी को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बीजीएच रेफर किया गया. जहां ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. घटना में अन्य तीन बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए है. घटना में स्कॉपियों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. टैंकर की जोरदार टक्कर से अगली सीट पर बैठे चाचा, भतीजे समेत चालक अगले हिस्से डेस बोर्ड में दब गया. लोगों काफी मशक्कत कर बाहर निकाला.
पीरटांड़ में दो बाइक सवार की मौत : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जलेबिया घाटी में मंगलवार की दोपहर को ट्रक व ग्लैमर बाइक की टक्कर में बाइक सवार बिशुनपुर पंचायत के भलुआपहाड़ी निवासी हराधन कोल्ह (35), पत्नी अनीता देवी व पुतोहु बबली देवी (28) के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से चिरकी बैंक की ओर जा रहे थे. इसी बीच जलेबिया घाटी के पास गिरिडीह की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया.इसमें बबली देवी व हरादन कोल्ह की मौत हो गयी. अनीता देवी की स्थिति गंभीर है.