आंधी से तार पर गिरी डाली बिजली ठप, जलापूर्ति बाधित, लोग परेशान
इटकी: क्षेत्र में 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है. आंधी-बारिश के कारण 33 व 11 हजार लाइन में 19 जून की शाम 6:13 बजे आयी खराबी को मंगलवार देर शाम तक दुरुस्त नहीं किया जा सका था. हालांकि मरम्मत का कार्य जारी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार आंधी के कारण इटकी […]
इटकी: क्षेत्र में 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है. आंधी-बारिश के कारण 33 व 11 हजार लाइन में 19 जून की शाम 6:13 बजे आयी खराबी को मंगलवार देर शाम तक दुरुस्त नहीं किया जा सका था. हालांकि मरम्मत का कार्य जारी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार आंधी के कारण इटकी सब स्टेशन से इटकी मोड़ तक आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर पेड़ की डाली 11 व 33 हजार लाइन के तारों पर गिर गयी. नगड़ी के साहेर बस्ती के समीप भी 33 हजार लाइन पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी.
इससे इटकी के अलावा बेड़ो, नगड़ी, लापुंग, भरनो (गुमला) व भंडरा (लोहरदगा) क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश व कर्मचारियों की कमी के कारण रात में तार की मरम्मत नहीं की जा सकी.
काफी प्रयास के बाद दोपहर करीब तीन बजे हटिया-बेड़ो 33 हजार लाइन की मरम्मत कर चालू की गयी, लेकिन 11 हजार लाइन में खराबी बरकरार रहने के कारण देर शाम तक भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी. बिजली ठप रहने से इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला व इटकी शहरी क्षेत्र में मंगलवार को जलापूर्ति ठप रही. बैंकों का कामकाज भी बाधित रहा.