बच्चा चोरी अफवाह मामला : सरयू राय ने अपनी ही सरकार की रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया
रांची : झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने बच्चा चोरी अफवाह के बाद सरायकेला व पूर्वी सिंहभूम जिले में बिगड़ी स्थिति पर अपनी ही सरकार के अफसरों द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया है. सरयू राय ने कहा कि हड़बड़ी में कमिश्नर एवं डीआइजी ने रिपोर्ट तैयार किया है. […]
रांची : झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने बच्चा चोरी अफवाह के बाद सरायकेला व पूर्वी सिंहभूम जिले में बिगड़ी स्थिति पर अपनी ही सरकार के अफसरों द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया है. सरयू राय ने कहा कि हड़बड़ी में कमिश्नर एवं डीआइजी ने रिपोर्ट तैयार किया है.
उन्होंने कहा कि आइबी एवं स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट का इसमें जिक्र नहीं किया गया है. रिपोर्ट में डीसी-एसपी के निलंबन की अनुशंसा नहीं की गयी. उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट में मानगो में उपद्रव का भी उल्लेख नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि बच्चा चोर की अफवाह के बाद लगभग आठ निर्दोष लोगों की दोनों जिलों में अलग-अलग जगह अलग-अलग घटना में कुछ पखवाड़े पूर्व हत्या कर दी गयी थी, इसके बाद इन दोनों जिलों के कुछ क्षेत्रों में अशांति उत्पन्न हो गयी थी.