शांति व सहयोग बनाये रखने की अपील

रांची: चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी व सरहुल को लेकर जिला शांति समिति की बैठक उपायुक्त विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांति समिति के लोगों ने शहर में रामनवमी जुलूस निकालनेवाले क्षेत्रों में ट्रैफिक की व्यवस्था, लाइट, पानी की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की मांग रखी. साथ ही पाइप लाइन के चल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 7:55 AM

रांची: चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी व सरहुल को लेकर जिला शांति समिति की बैठक उपायुक्त विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांति समिति के लोगों ने शहर में रामनवमी जुलूस निकालनेवाले क्षेत्रों में ट्रैफिक की व्यवस्था, लाइट, पानी की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की मांग रखी.

साथ ही पाइप लाइन के चल रहे कार्यो को 6-7 दिनों तक स्थागित रखने की मांग की. उपायुक्त ने सफाई, जेनरेटर, हैलोजन बल्ब लगाने की व्यवस्था तथा पीने के पानी के लिए 400 सिनटैक्स शहरों की विभिन्न जगहों पर लगाने का आश्वासन दिया.

रोड कटिंग एवं केबुल नेटवर्क से संबंधित कार्यो को 15 दिनों तक स्थागित रखने का भी आश्वासन दिया. सिटी बस चलाने तथा शहर की आवगमन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ कर सरहुल, रामनवमी, दुर्गापूजा, छठ आदि त्योहारों में शांति बनाये रखने का निर्देश दिया एवं सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एसडीएम (विधि व्यवस्था), इकबाल आलम अंसारी, एसडीओ अमित कुमार, सिटी एसपी़, अनुप शिरथरे व सरना समिति, गुरुद्वारा समिति, मोहर्रम समिति तथा महावीर मंडल के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version