11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब: मैनपॉवर सप्लाई का टेंडर, कंपनी को मनमानी फीस देने की तैयारी

रांची : राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के लिए बिवरेज कॉरपोरेशन को मैनपॉवर सप्लाई करनेवाली कंपनी को मनमानी फीस दिलाने की तैयारी की जा रही है. मैनपावर के लिए निकाले गये टेंडर में वित्तीय पहलू को कम और तकनीकी पहलू को अधिक महत्व दिया गया है. इस कारण टेंडर क्वालिफाई करनेवाली कंपनी मैनपॉवर के […]

रांची : राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के लिए बिवरेज कॉरपोरेशन को मैनपॉवर सप्लाई करनेवाली कंपनी को मनमानी फीस दिलाने की तैयारी की जा रही है. मैनपावर के लिए निकाले गये टेंडर में वित्तीय पहलू को कम और तकनीकी पहलू को अधिक महत्व दिया गया है. इस कारण टेंडर क्वालिफाई करनेवाली कंपनी मैनपॉवर के बदले मनमानी रकम वसूल कर सकेगी.
बिड खोलने के बाद रद्द कर दिया गया टेंडर : मैनपॉवर सप्लाई करने के लिए पूर्व में भी टेंडर निकाला गया था. मार्च 2017 में निकाले गये टेंडर में कुल 11 आवेदक आये थे. कंपनियों के तकनीकी व वित्तीय बिड खोले गये, इसके बाद टेंडर रद्द कर दिया गया. फिर, तकनीकी पहलुओं में बदलाव करते हुए नया टेंडर निकाल दिया गया. नये टेंडर में वित्तीय पहलू को नजरअंदाज कर तकनीकी पहलुओं को महत्वपूर्ण बना दिया गया.
टेंडर भरने की अंतिम तिथि 27 जून है. नये टेंडर में कंपनियों का टर्नओवर 10 से बढ़ा कर 15 करोड़ रुपये कर दिया गया है. साथ ही तीन करोड़ रुपये का सोल्वेंसी सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य किया गया है. मैनपॉवर के लिए निर्धारित मानदेय में भी करीब 50 फीसदी की वृद्धि करते हुए 3.9 प्रतिशत बेस रेट निर्धारित किया गया है.
उठ रहे सवाल
पूर्व के टेंडर को रद्द करने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं. टेंडर खोलने के बाद इसे रद्द करने और नये टेंडर की शर्तों में बदलाव करने के पीछे किसी खास कंपनियों को फायदा पहुंचाना बताया जाता है. कहा जा रहा है कि टेंडर में तकनीकी रूप से सक्षम साबित होने के बाद यह कंपनी मनचाहे रेट पर एल-वन बन जायेगी. मैनपॉवर के एवज में राज्य सरकार से अधिकतम राशि वसूल सकेगी.
क्या है नये टेंडर में
बेस रेट के बराबर या उससे अधिक राशि कोट करनेवाली सभी कंपनियों के लिए 30 अंक निर्धारित किये गये हैं. इस वजह से टेंडर का निर्धारण पूरी तरह से तकनीकी पहलुओं पर ही आधारित हो गया है
तकनीकी पहलुओं के लिए कुल 70 अंक निर्धारित हैं. इसमें ज्यादा अंक लानेवाली कंपनियों का फाइनांशियल बिड खोला जायेगा
फाइनांशियल बिड में कंपनियां केवल बेस रेट के आधार पर ही 30 अंक प्राप्त कर लेंगी
ऐसे में फाइनांशियल बिड में ज्यादा रेट कोट करने के बाद भी तकनीकी रूप से सक्षम कंपनी को ही राज्य में शराब बेचने के लिए मैनपॉवर उपलब्ध कराने का काम मिलना तय है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें