सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का मामला गंभीर : सुदर्शन भगत

जमशेदपुर: केंद्रीय पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन व सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने बुधवार को कहा कि झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन का मामला गंभीर है और इसे सरकार ने भी गंभीरता से लिया है. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब संशोधन को लेकर राज्य भर में विरोध, तनाव और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 6:39 AM
जमशेदपुर: केंद्रीय पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन व सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने बुधवार को कहा कि झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन का मामला गंभीर है और इसे सरकार ने भी गंभीरता से लिया है. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब संशोधन को लेकर राज्य भर में विरोध, तनाव और विवाद पर सवाल पूछा गया, तो सुदर्शन ने कहा, ‘यह मामला अब महामहिम के पास है. इसलिए न मैं ज्यादा बोलूंगा अौर न कोई टिप्पणी करूंगा.
अफवाहों पर सरकार गंभीर, ध्यान रखना जरूरी
केंद्रीय मंत्री ने जमशेदपुर समेत राज्य भर में बच्चा चोर की अफवाह के कारण हत्याओं पर कड़ा रूख जताते हुए कहा कि अफवाह और उसके बाद हुए कृत्य में जिसकी संलिप्तता पायी गयी है उस पर कार्रवाई को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने सरकार को सलाह देने की भाषा में कहा, ‘ये काफी गंभीर बात है, इसका सरकार को ध्यान रखना चाहिए.’
खाद्य प्रसंस्करण यूनिट को तुरंत मंजूरी दूंगा
भगत ने कहा कि झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट खोलने के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव दे, वे तुरंत मंजूरी देेंगे. इस वर्ष जनवरी में रांची में खुला खाद्य प्रसंस्करण यूनिट काफी उपयोगी है.

किसान की ऋण माफी राज्य सरकार का मामला
झारखंड में किसानों की आत्महत्या के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘किसान की ऋण माफी राज्य सरकार का मामला है. लेकिन यह जरूर कहूंगा कि सरकार को उनका ध्यान रखना चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version