विरोध: विपक्ष ने सरकार को घेरा, अविलंब कार्रवाई की मांग राज्यसभा चुनाव रद्द हो, नकवी पोद्दार की सदस्यता खत्म करें
रांची. 2016 में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सरकार को भेजे गये पत्र पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. राज्यसभा चुनाव में झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा लगाये गये गड़बड़ी और घूसखोरी के आरोप में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने को कहा है. एडीजी अनुराग गुप्ता और सीएम के […]
रांची. 2016 में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सरकार को भेजे गये पत्र पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. राज्यसभा चुनाव में झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा लगाये गये गड़बड़ी और घूसखोरी के आरोप में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने को कहा है.
एडीजी अनुराग गुप्ता और सीएम के तत्कालीन राजनीति सलाहकार के खिलाफ कार्रवाई निर्देश देने के बाद पूरे विपक्ष ने सरकार पर हमला किया. विपक्ष ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को रद्द किया जाये और मुख्तार अब्बास नकवी व महेश पोद्दार की सदस्यता खत्म की जाये. झामुमो, कांग्रेस और झाविमो ने मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की है.
सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ, इस्तीफा दें सीएम : हेमंत
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि चुनाव आयोग के पत्र के बाद साफ हो गया है कि वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है. चुनाव को प्रभावित किया गया है. चुनाव में भ्रष्टाचार का मामला अब सामने आ गया है. राज्यसभा चुनाव तुरंत रद्द किया जाये और उस चुनाव में जीत कर गये लोगों की सदस्यता खत्म की जाये. महेश पोद्दार की सदस्यता तो तत्काल खत्म हो. श्री सोरेन बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता भी सामने आयी है. इन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और ट्रायल फेस करें. मुख्यमंत्री को अपने नेताओं से सीखना चाहिए. पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का नाम बाबरी मसजिद विध्वंस मामले में आया, तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. श्री सोरेन ने कहा कि चुनाव आयोग ने धारा 171 बी और 171 सी के तहत कार्रवाई करने को कहा है. आयोग को भ्रष्टाचार का अंदेशा है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता और राजनीतिक सलाहकार ने सरकारी वेतन पर मुख्यमंत्री का निजी काम किया. प्रशासनिक पदाधिकारी सरकार में लठैत की भूमिका निभा रहे हैं. विगत तीन वर्षों प्रशासनिक पदाधिकारी गुंडे की तरह काम कर रहे हैं. कभी जनप्रतिनिधियों, तो कभी आम लोगों को तंग किया जाता है. बुंडू, गोला, बड़कागांव में निर्दोष, निरीह, गरीब आदिवासी को मारा जा रहा है. पदाधिकारी अपना काम छोड़ कर राजनीतिक आचरण कर रहे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो गृहमंत्री से मिलेंगे. मौके पर झामुमो नेता विनोद पांडेय भी मौजूद थे.
लीपापोती में लगी है सरकार मुकदमा दायर हो : सुखदेव
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में पूरी तरह से पैसे का खेल हुआ है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी प्रथम दृष्टया पैसे के दुरुपयोग के अारोप को सही पाया है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मुख्तार अब्बास नकवी व महेश पोद्दार की गलत तरीके से जीत हुई है. इन दोनों नेताओं पर एंटी करप्शन ब्यूरो में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दायर होनी चाहिए. साथ ही राज्यसभा की सदस्यता भी रद्द हो. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत पार्टी कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो इन दोनों नेताओं समेत मुख्यमंत्री रघुवर दास से तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने झारखंड की मुख्य सचिव को पत्र भेजा था, जिसमें एडीजी अनुराग गुप्ता व मुख्यमंत्री के तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार पर कार्रवाई की बात कही गयी थी, लेकिन मुख्य सचिव ने चुनाव आयोग के उक्त पत्र को संज्ञान में नहीं लिया और लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है़ उन्होंने इस मामले पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से भी हस्तक्षेप की मांग की है. श्री भगत ने कहा कि अगर कार्रवाई में किसी प्रकार विलंब हुआ तो वो इस मामले को राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, चुनाव आयोग में भी ले जायेंगे. उन्होंने विधायक निर्मला देवी, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनके पुत्र को जेल भेजने मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. मौके पर पार्टी के महासचिव राजेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, रवींद्र सिंह व लाल किशोर नाथ शाहदेव भी मौजूद थे.