नगर निगम ने चुटिया में तालाबों का सर्वे अब तक नहीं कराया
रांची. रांची नगर निगम ने मार्च 2016 में चुटिया में जन सुनवाई के दौरान घोषणा की थी कि चुटिया में तालाबों संबंधी सर्वे होगा. हालांकि, यह सर्वे आज तक नहीं हुआ है. इससे पहले स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि जिस चुटिया की पहचान तालाबों तथा सालों भर सब्जी की खेती से थी, वह […]
रांची. रांची नगर निगम ने मार्च 2016 में चुटिया में जन सुनवाई के दौरान घोषणा की थी कि चुटिया में तालाबों संबंधी सर्वे होगा. हालांकि, यह सर्वे आज तक नहीं हुआ है. इससे पहले स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि जिस चुटिया की पहचान तालाबों तथा सालों भर सब्जी की खेती से थी, वह पहचान नष्ट हो रही है.
अतिक्रमण व जमीन दलालों के कारण चुटिया के तालाब गायब हो रहे हैं. इसी के बाद जन सुनवाई में मौजूद मेयर अाशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय ने घोषणा की थी कि चुटिया के चार तालाबों का सौंदर्यीकरण होगा, वहीं शेष तालाबों संबंधी सर्वे भी कराये जायेंगे.
पर कोई काम आज तक नहीं हुआ. यही नहीं बहुबाजार से लोअर चुटिया तक की मुख्य सड़क पर कम से कम चार यूरिनल बनाने की भी मांग की गयी थी, जो पूरी नहीं हुई है. मक्खी-मच्छर से निजात के लिए फॉगिंग भी स्थानीय लोगों का सपना ही रह गया. इन मामलों में चुटिया निवासी खुद को ठगा महसूस करते हैं.