सदर अनुमंडल में प्रमाण पत्र नहीं बन रहा
रांची: रांची में सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीअो) का नहीं होना विद्यार्थियों को भारी पड़ रहा है. यह वक्त विभिन्न प्रवेश परीक्षाअों के बाद विद्यार्थियों की काउंसेलिंग और एडमिशन का है. इसके लिए उन्हें आवासीय और जाति प्रमाण पत्र की भी जरूरत होती है. इधर, इन प्रमाण पत्रों संबंधी विद्यार्थियों के आवेदन एसडीअो कार्यालय में लंबित […]
रांची: रांची में सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीअो) का नहीं होना विद्यार्थियों को भारी पड़ रहा है. यह वक्त विभिन्न प्रवेश परीक्षाअों के बाद विद्यार्थियों की काउंसेलिंग और एडमिशन का है.
इसके लिए उन्हें आवासीय और जाति प्रमाण पत्र की भी जरूरत होती है. इधर, इन प्रमाण पत्रों संबंधी विद्यार्थियों के आवेदन एसडीअो कार्यालय में लंबित हैं. प्रमाण पत्रों के बगैर विद्यार्थियों को दािखला लेने में मुश्किल हो रही है. ऐसे में विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. हालांकि देर शाम राज्य सरकार ने रांची में नये अनुमंडल पदाधिकारी की पाेस्टिंग कर दी.