ranchi news : रांची क्लब में गुलाब की 100वीं प्रदर्शनी, 2000 गुलाब बने आकर्षण के केंद्र

द रोज सोसाइटी ऑफ रांची और रांची क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय 100वां गुलाब प्रदर्शनी का समापन हुआ. 2000 गुलाबों में राजा और रानी गुलाब का चयन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:41 AM
an image

रांची. द रोज सोसाइटी ऑफ रांची और रांची क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय 100वां गुलाब प्रदर्शनी का समापन हुआ. 2000 गुलाबों में राजा और रानी गुलाब का चयन हुआ. किंग ऑफ द शो का खिताब नक्षत्र वन के प्रीमा डोना गुलाब को मिला. वहीं क्वीन ऑफ द शो राजभवन की इलिना बनीं. रोजेरियन ऑफ द शो का खिताब राजभवन, हेजल डेविस और पारस अस्पताल को मिला. मेजर विनर राजभवन, हेजल डेविस, गोपाल साहू, पारस अस्पताल, मेकन लिमिटेड के गुलाब रहे. विजेताओं को मुख्य अतिथि बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ एससी दुबे ने पुरस्कृत किया. शो में 600 प्रतिभागियों के 2000 गुलाब रखे गये थे. वहीं 85 गुलाबों की पेंटिग, क्राफ्ट, अरेंजमेंट्स आदि प्रदर्शनी में रखी गयी थी. आयोजन में गणेश मुंजाल, संतोष जायसवाल, हेजल डेविस, राजश्री बासु, बिंदु जैन, नीरज कुमार, राहुल कुमार, निहार दास, जयदीप चड्डा, डीसी जैन, संजय सिंह का सहयोग रहा.

100 से अधिक वेराइटी के गुलाब

प्रदर्शनी में 100 से अधिक इंडियन और एचडी स्पेशमन ब्लूम वेराइटी के गुलाब रखे हुए थे. इसमें प्रीमा डोना, इलिना, इटिरना, मैड ऑफ होनस, पैराडाइज, फ्रैग्रेंट प्लम, लव, वाइमाला, मानस, मारवीला, इम्पेक्ट फेरर, अहिल्या, ब्लू फॉर यू, मस्कारा, लेडी एक्स, कैरी ग्रांट, ब्रांडी, लैंडोरा, फॉकलोर, एजिना, इंग्रिड बर्गमन, अलिंका जैसे गुलाब प्रदर्शनी में आकर्षण के केंद्र रहे. निर्णायक मंडली में गणेश मुंजाल, डीसी जैन, नीरज कुमार ने प्रदर्शनी में रखे सभी गुलाबों को उनके साइज, कलर, सब्सटेंस, पत्ते, स्टेम आदि के आधार पर अंक दिये.

बिना मिट्टी के गुलाब बना आकर्षण का केंद्र

गुलाब प्रदर्शनी में बिना मिट्टी का गुलाब आकर्षण का केंद्र रहा. रांची के उमेश साहू गुलाब के पौधों को तैयार करने में मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करते. उनके लगाये द्वारा गुलाब को पांच गमलों में डिस्प्ले किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version