प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना मिलने पर दर्ज किया केस
शिकायतकर्ता को पुलिस ने थाने से भगाया रांची : कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी मुकेश द्विवेदी की पत्नी नवविवाहिता मुस्कान झा उर्फ अनु 16 जून से लापता है़ उसके अपहरण की आशंका जताते हुए अनु की नानी रेखा देवी जब कांके थाना प्राथमिकी दर्ज कराने गयी, तो पहले उसे वहां से भगा दिया गया़ […]
शिकायतकर्ता को पुलिस ने थाने से भगाया
रांची : कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी मुकेश द्विवेदी की पत्नी नवविवाहिता मुस्कान झा उर्फ अनु 16 जून से लापता है़ उसके अपहरण की आशंका जताते हुए अनु की नानी रेखा देवी जब कांके थाना प्राथमिकी दर्ज कराने गयी, तो पहले उसे वहां से भगा दिया गया़ उन्होंनेे मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसएसपी व ग्रामीण एसपी को इस संबंध में शिकायत की, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी़
प्राथमिकी दर्ज नहीं करने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर गुरुवार को उनके परिजनों ने कचहरी रोड स्थित पंचवटी प्लाजा में संवाददाता सम्मेलन बुलाया़ सोशल मीडिया द्वारा इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली, तो आनन-फानन में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी़ कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि बुधवार की रात आवेदन दिया गया था और रात में ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी़
नवविवाहिता अनु की नानी रेखा देवी ने जो आवेदन दिया है, उसके अनुसार नवविवाहिता अपने ससुराल कांके के अरसंडे से 16 जून को दो लड़कियों के साथ एक आॅटो से निकली थी़ वह अपने गहने व कुछ कपड़े भी लेकर निकली थी़ बाद में ऑटो चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह तीनों लड़कियों को गांधीनगर के पहले एक रेस्टोरेंट के पास छोड़ दिया था़
उस रेस्टोरेंट से सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया, तो दो लड़की एक बाइक सवार के साथ व एक लड़की एक कार में बैठ कर चली गयी है़ रेखा देवी का कहना है कि अनु का अपहरण हुआ है. उसके साथ कुछ अनहोनी हो गयी है़ पुलिस गहराई से छानबीन करे, तो उसका कुछ सुराग मिल सकता है़ इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कांके पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़
रांची : टाटीसिलवे के मानकी ढीपा निवासी शीला देवी ने अपनी नाबालिग पुत्री प्रभा कुमारी के अपहरण का अारोप ट्रक चालक राम विचार पंंडित पर लगाया है़ अपहरण 22 मई का किया गया है, लेकिन अब तक टाटीसिलवे पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है़
पिता दशरथ महतो पैर से लाचार हैं. नाबालिग की मां शीला देवी विधायक अमित महतो, डीआइजी, एसएसपी सहित कई अधिकारी के पास एक माह से गुहार लगा रही है, लेकिन महिला काे अब तक न्याय नहीं मिला है़ नाबालिग नौंवी की छात्रा है़ आरोपी ट्रक चालक राम विचार पंडित आैरंगाबाद के बैचर गांव का निवासी है़