आइएएस पर जुल्म करने का लगाया आरोप
रांची : आइएएस अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा के घर पर तैनात किये जाने वाले होमगार्ड कर्मियों ने उन जुल्म करने का आरोप लगाया है. कर्मियों ने इसकी शिकायत सरकार के उच्चाधिकारियों से की है. उनके चंगुल से मुक्ति दिलाने का आग्रह करते हुए शिकायत पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि श्री वर्मा […]
रांची : आइएएस अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा के घर पर तैनात किये जाने वाले होमगार्ड कर्मियों ने उन जुल्म करने का आरोप लगाया है. कर्मियों ने इसकी शिकायत सरकार के उच्चाधिकारियों से की है. उनके चंगुल से मुक्ति दिलाने का आग्रह करते हुए शिकायत पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि श्री वर्मा होमगार्ड के जवानों को पैर दबाने से लेकर कुत्ता घुमाने तक के लिए मजबूर करते हैं. महिला होमगार्ड कर्मियों से बर्तन व गंदे कपड़े धुलावाये जाते हैं. उनको नाश्ता और खाने तक का मौका नहीं दिया जाता है.
विरोध करने पर गाली-गलौज कर भगा दिया जाता है. कई होम गार्ड के जवानों पर दबाव बनाने के लिए वह कठोर विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखते हैं. अब तक वे 10 होमगार्ड व बाॅडी गार्ड तथा तीन चालक को बेइज्जत कर भगा चुके हैं. कर्मियों ने श्री वर्मा की पत्नी व बच्ची पर भी परेशान करने का आरोप लगाया है. कहा है कि बीमारी के सिलसिले में परिवार के सदस्य दिल्ली व रांची के अस्पतालों का चक्कर लगाते रहते हैं. होमगार्ड के जवानों को घर की रखवाली के लिए छोड़ते समय वह धमकी देकर जाते हैं. उनके घर पर तैनात होमगार्ड व चालक बंधुआ मजदूर की तरह जीवन यापन करने को मजबूर हैं.