मोबाइल से जीएसटी के हर काम होंगे आसान

रांची : एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू होने वाला है. जीएसटी को लेकर खास कर छोटे व्यापारी सशंकित हैं, लेकिन उन्हें अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनकी सुविधा के लिए प्रिजर्व कंसलटेंसी सर्विसेस ने जीएसटी-टीएम एप लांच किया है. घर बैठे वे आसानी से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 9:01 AM
रांची : एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू होने वाला है. जीएसटी को लेकर खास कर छोटे व्यापारी सशंकित हैं, लेकिन उन्हें अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनकी सुविधा के लिए प्रिजर्व कंसलटेंसी सर्विसेस ने जीएसटी-टीएम एप लांच किया है. घर बैठे वे आसानी से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. एप के माध्यम से बस उन्हें अपना इनवॉयस अपलोड करना होगा.
सारा काम कंसलटेंसी की टीम खुद करेगी. उक्त बातें प्रिजर्व कंसलटेंसी के एमडी व सीइओ विकास सिंह ने गुरुवार को बीएनआर चाणक्या में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि एप पर इनवॉयस अपलोड करने के बाद सीए की टीम सारे डाटा को प्रोसेस करेगी. इसके लिए 100 से अधिक सीए प्रोफेशनल काम करेंगे.
सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक रिटर्न फाइल करेगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को एक माह के लिए 750 रुपये चार्ज देना होगा. उन्हें किसी भी टैक्स प्रैक्टिशनर के पास चक्कर नहीं लगाना होगा. इस एप के माध्यम से हर जानकारी मिलेगी. प्रॉफिट एंड लॉस सारा कुछ आपके मोबाइल पर मिलेगा. अगले सात साल तक का डाटा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर कंपनी के सीएफओ सीए जयराम चौधरी, आइटी डायरेक्टर टिम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version