20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

खराब रिजल्ट का मामला. 51 स्कूल चिह्नित किये गये रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के खराब परीक्षाफल को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ)रतन कुमार महावर ने प्लस-टू मारवाड़ी हाइस्कूल में जिले भर के सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की. बैठक के क्रम में रांची जिले में विज्ञान विषय का परीक्षाफल 50 फीसदी […]

खराब रिजल्ट का मामला. 51 स्कूल चिह्नित किये गये
रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के खराब परीक्षाफल को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ)रतन कुमार महावर ने प्लस-टू मारवाड़ी हाइस्कूल में जिले भर के सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की. बैठक के क्रम में रांची जिले में विज्ञान विषय का परीक्षाफल 50 फीसदी से कम रहने पर चिंता जतायी गयी.
डीइओ ने कहा कि प्राचार्य यह बतायें कि शिक्षकों के रहते हुए परीक्षाफल ऐसे क्यों रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से खराब परीक्षाफल को लेकर 51 स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. इनकी सूची भी बन गयी है. उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से की जायेगी, जबकि उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी.
डीइओ ने कहा कि नौवीं व 11वीं के लिए आकांक्षा 40 की तैयारी को लेकर सभी विद्यार्थियों से आवेदन लिये जायें. सरकार की तरफ से जिले के 17 विद्यालयों को प्लस-टू स्तर के विद्यालय में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सभी विद्यालयों में 11वीं के लिए नामांकन की तैयारी करने का निर्देश भी दिया गया. यह आदेश दिया गया कि कोई भी बच्चा इन अपग्रेडेड स्कूलों में बगैर नामांकन के नहीं छूटे. प्लस-टू में नामांकन के लिए यदि तय सीट से अधिक आवेदन आयेंगे, तो जिला स्तर पर उन पर निर्णय लिया जायेगा. 30 जून तक सभी प्राचार्य अपने स्कूलों के समस्त बच्चों का आधार कार्ड पंजीयन और बैंक खाते की सूची जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें
सरकार द्वारा रांची जिले के 37 चयनित विद्यालयों में आइसीटी लैब की स्थापना करें. इसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खर्च होनेवाली राशि का भुगतान किया जायेगा. बैठक में बगैर शिक्षकों को शत प्रतिशत रिजल्ट लानेवाले स्कूलों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी. कहा गया कि इन स्कूलों में बगैर सुविधाओं के बेहतर नतीजे रहे हैं. 75-80 प्रतिशत रिजल्ट वाले अपग्रेडेड स्कूलों को भी सम्मानित करने की घोषणा की गयी.
जिन स्कूलों में 50% से कम रहा परीक्षाफल
बैठक के दौरान कुछ वैसे स्कूलों के नामों की घोषणा की गयी, जहां पर 50 फीसदी से कम परीक्षाफल रहा है. इनमें राजकीय उवि मेसरा, मारवाड़ी प्लस-टू उवि, जिला स्कूल, हाइस्कूल ओरमांझी, हाइस्कूल कांके, राजकीय उवि लापुंगडीह, राजकीय उवि बेड़ो, रमेश सिंह मुंडा उवि बुंडू, छोटानागपुर हाइस्कूल रातू, हाइस्कूल सोसई मांडर, अपग्रेडेड हाइस्कूल सेंगरसराय, अपग्रेडेड हाइस्कूल गोड़ाडीह सिल्ली, अपग्रेडेड हाइस्कूल जहानाबाज, अपग्रेडेड हाइस्कूल डुगडुगिया आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें