प्रभात खबर का करियर एंड एजुकेशन फेयर कल से

रांची : प्रभात खबर का दो दिवसीय करियर एंड एजुकेशन फेयर 24 जून से मेन रोड स्थित कैपिटोल हिल में होगा. 25 जून तक चलने वाले इस फेयर में देश के नामी-गिरामी शैक्षणिक संस्थान भाग ले रहे हैं. इन संस्थानों में नामांकन के लिए विद्यार्थी/अभिभावक इस फेयर का लाभ उठा सकते हैं. जहां सभी संस्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 9:06 AM
रांची : प्रभात खबर का दो दिवसीय करियर एंड एजुकेशन फेयर 24 जून से मेन रोड स्थित कैपिटोल हिल में होगा. 25 जून तक चलने वाले इस फेयर में देश के नामी-गिरामी शैक्षणिक संस्थान भाग ले रहे हैं.
इन संस्थानों में नामांकन के लिए विद्यार्थी/अभिभावक इस फेयर का लाभ उठा सकते हैं. जहां सभी संस्थानों के प्रतिनिधि अपने-अपने संस्थानों में चल रहे कोर्स, शुल्क सहित अन्य जानकारी देंगे. ये संस्थान अॉन स्पॉट नामांकन भी लेंगे. फेयर मेंविषय विशेषज्ञों व संस्थानों के वरीय सदस्य विद्यार्थियों की काउंसलिंग भी करेंगे.
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए करायें रजिस्ट्रेशन : कैपिटोल हिल में आयोजित इस फेयर में प्रभात खबर द्वारा इस वर्ष शीघ्र आयोजित होनेवाले प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
सीबीएसइ/आइसीएसइ 12वीं साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के विद्यार्थी जिन्होंने इस वर्ष की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाये हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस वर्ष आयोजित इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित विद्यार्थी अपना अंक पत्र का मूल व छायाप्रति साथ लायेंगे.
फेयर के प्रायोजक
इस फेयर के मुख्य प्रायोजक अमेटि यूनिवर्सिटी व जीएलए यूनिवर्सिटी हैं. वहीं सह प्रायोजक एनएसएचएम हैं. एकेडमिक पार्टनर बीएफआइटी व नॉलेज पार्टनर जेआइएस ग्रुप हैं.
जो संस्थान भाग ले रहे हैं
अमेटि यूनिवर्सिटी, जीएलए यूनिवर्सिटी, बीआइएफटी, एनएसएचएम, इक्फाइ विवि, संत एंड्रयू इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी, मिट्स ग्रुप, नोपानी ग्रुप, गंगा ग्रुप, डॉ बीसी राय इंजीनियरिंग कॉलेज, आइटीएम यूनिवर्सिटी, आइएनआइएफडी, हेरिटेज ग्रुप, जेआइएस ग्रुप, गोल्ड रिजेंसी, बांकुड़ा उन्नयनी, बीबीडीआइटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, स्काइलाइन इंस्टीट्यूट, फ्यूचर इंस्टीट्यूट, आरवीएस कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग, यूइएम जयपुर, ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, स्कूल अॉफ एरोनोटिक्स, हिमालय ग्रुप, आसनसोल इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियरिंग, टेक्नो इंडिया ग्रुप, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अबेकस इंस्टीट्यूट, प्राइम एडुटेक, कलिंगा यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version