Advertisement
मुलाकात: रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिले मुख्यमंत्री, बंद लाइन पर हुई चर्चा, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन का विकल्प तलाशने आज दिल्ली से पहुंचेगी टीम
चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रेल मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम शनिवार को झारखंड का दौरा करेगी. रेलवे की टीम इस मार्ग पर परिचालन को लेकर विकल्प तलाशेगी. 15 जून से इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन जमीन के अंदर आग होने के कारण बंद है. इस लाइन को बंद कर […]
चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रेल मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम शनिवार को झारखंड का दौरा करेगी. रेलवे की टीम इस मार्ग पर परिचालन को लेकर विकल्प तलाशेगी. 15 जून से इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन जमीन के अंदर आग होने के कारण बंद है. इस लाइन को बंद कर दिया गया है.
नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की. उन्होंने चंद्रपुरा-धनबार रेल खंड के बंद होने से लाखों नागरिकों के प्रभावित होने का मुद्दा रेल मंत्री के समक्ष उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रेल लाइन के बंद होने से इस क्षेत्र में कारोबार पर असर पड़ा है. लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस खंड में कई स्टेशन अब भी सुरक्षित हैं. साथ ही आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में रेल मंत्रालय को इन स्टेशनों के जरिये वैकल्पिक रूट का विकास करने के बारे में सोचना चाहिए.
मुख्यमंत्री की मांग के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से बात की और वैकल्पिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को एक उच्च स्तरीय टीम भेजने का आदेश दिया. इस टीम में रेलवे बोर्ड के अधिकारी के साथ ही तकनीकी मामलों के जानकार भी शामिल होंगे. रेलवे मंत्रालय का भी मानना है कि इस रूट के बंद होने से आम लोगों के साथ ही रेलवे को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसलिए यदि राज्य सरकार जमीन अधग्रिहण जैसी समस्याओं का हल तेजी से करें, तो इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की जा सकती है.
वैकल्पिक रूट तैयार करना हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री
प्रभात खबर से बातचीत में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमीन अधिग्रहण जैसी समस्याओं को दूर करने की दिशा में राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी. उनकी प्राथमिकता जिन स्थानों पर आग नहीं लगी हुई है, उन जगहों पर रेल चलाने के साथ ही वैकल्पिक रूट का निर्माण कराना भी है. रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि रेलवे की टीम मुआयना कर इस दिशा में सकारात्मक पहल करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement