20 नये डिग्री कॉलेजों में इसी सत्र से शुरू हो जायेगी पढ़ाई
रांची : राज्य के 20 डिग्री कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से पठन-पाठन शुरू होगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कॉलेजों के भवन निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए सरकारी भवन का चयन किया गया है. उच्च एवं तकनीकी […]
रांची : राज्य के 20 डिग्री कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से पठन-पाठन शुरू होगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कॉलेजों के भवन निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए सरकारी भवन का चयन किया गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालय को इस सबंध में पत्र भेज दिया गया है. राज्य में चरणबद्ध तरीके से एक सौ डिग्री कॉलेज खोला जाना है.
इसके तहत प्रथम चरण में 30 कॉलेज में पठन-पाठन शुरू किया गया है, जिसमें 11 महिला कॉलेज हैं. इसमें दस महिला कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में पठन-पाठन शुरू किया गया था. रांची विश्वविद्यालय में सात कॉलेज खोला गया है. जिसमें चार महिला कॉलेज, एक मॉडल कॉलेज व दो डिग्री कॉलेज है. इनमें से कुछ कॉलेजों में तीनों संकाय व कुछ कॉलेजों में कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई शुरू की गयी है. राज्य सरकार ने वर्ष 2022 तक सकल नामांकन अनुपात 32 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है. महाविद्यालयों में शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मियों के पद का भी सृजन किया गया है.
इन कॉलेजों में शुरू होगी पढ़ाई : रांची विश्वविद्यालय में गुमला, तोरपा, विशुनपुर, विनाेबा भावे विश्वविद्यालय में कोडरमा, चतरा व गिरिडीह, सिदो -कान्हो विश्वविद्यालय में साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, देवघर, कोल्हान विश्वविद्यालय में सरायकेला-खरसावां, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, मझगांव, खरसांवा व नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में गढ़वा, पलामू , मणिका व लातेहार में कॉलेज खोला गया है. इसमें लातेहार में महिला कॉलेज खोला गया है. वर्ष 2016-17 में सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, पाकुड़, साहेबगंज व सरायकेला-खरसावां में महिला कॉलेज में पठन-पाठन शुरू किया गया था. कई जिलों में महिला कॉलेज के साथ मॉडल कॉलेज भी खोला गया है.
इन विषयों की होगी पढ़ाई : महिला कॉलेज गुमला, महिला कॉलेज लोहरदगा, महिला कॉलेज सिमडेगा, महिला कॉलेज खूंटी में कला व वाणिज्य संकाय के विषयों की पढ़ाई होगी. मॉडल कॉलेज गुमला, डिग्री कॉलेज तोरपा, डिग्री कॉलेज विशुनपुर में कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकाय की पढ़ाई होगी. महिला कॉलेज में हिंदी, अंगरेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल व वाणिज्य विषय की पढ़ाई होगी. मॉडल कॉलेज में हिंदी, अंगरेजी, भौतिकी, रसायन, भूगर्भशास्त्र व वाणिज्य की पढ़ाई होगी. डिग्री कॉलेज में हिंदी, अंगरेजी, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, भौतिकी, रसायन व भूगर्भशास्त्र की पढ़ाई होगी.
राज्य के 20 कॉलेजों में पठन-पाठन इस सत्र से शुरू किया जायेगा. गत वर्ष दस महिला कॉलेज में पढ़ाई शुरू की गयी थी. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कॉलेज में किन-किन विषयों की पढ़ाई होगी, इसका निर्धारण कर लिया गया है. राज्य सरकार ने वर्ष 2022 तक उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात 32 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. अजय कुमार सिंह, सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग