जीएसटी, कंपोजिशन स्कीमवाले कारोबारियों को आइटीसी का लाभ नहीं मिलेगा : अरविंद
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा के सीए छात्र एसोसिएशन ने शनिवार को चेंबर भवन में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया. सीए अरविंद मोदी ने कहा कि जीएसटी की बैकबोन इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) स्कीम है. जीएसटी के तहत जो भी कारोबारी निबंधित हैं, वे इनपुट टैक्स क्रेडिट के […]
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा के सीए छात्र एसोसिएशन ने शनिवार को चेंबर भवन में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया. सीए अरविंद मोदी ने कहा कि जीएसटी की बैकबोन इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) स्कीम है. जीएसटी के तहत जो भी कारोबारी निबंधित हैं, वे इनपुट टैक्स क्रेडिट के हकदार हैं. कंपोजिशन स्कीम के तहत लाभ लेने वालों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा.
देश का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है जीएसटी
सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए आशीष कुशवाहा ने कहा कि जीएसटी आजादी के बाद से देश का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है. देश में व्यापार और इससे जुड़े कानूनों में काफी परिवर्तन हो रहे है. इस कारण हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए काफी अवसर मिलनेवाला है. आनेवाले समय में सीए कोर्स में भी जीएसटी विषय शामिल होने जा रहा है. मौके पर सीए राजकुमार, सीए दीपक गाड़ोदिया, कार्यकारिणी सदस्य सीए विकास कुमार, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन, रांची शाखा के उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा, सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुश्री डिंपी अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सौरव यादव, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे. संचालन निधा खान ने किया.
जीएसटी पर 29 को होगा सेमिनार का आयोजन
रांची. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज, रांची चैप्टर ने 29 जून को होटल कैपिटल हिल में जीएसटी पर वर्कशॉप का आयोजन किया है. वर्कशाॅप सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. वर्कशॉप में टैक्स इंडिया ऑनलाइन डाॅट कॉम के एडिटर इन चीफ शैलेंद्र और सीबीइसी के एक्स चेयरमैन सुमित दत्त मजूमदार रहेंगे. शैलेंद्र 25 सालों से यह वेबसाइट चला रहे हैं और अप्रत्यक्ष कर का अच्छा विश्लेषण करते हैं. श्री मजूमदार ने कहा कि यह वर्कशॉप सभी व्यवसायियों के लिए अति महत्वपूर्ण होगी. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज, रांची चैप्टर ने विनय जालान को प्रोग्राम कमेटी का अध्यक्ष बनाया है.
श्री जालान ने कहा कि जीएसटी लागू होने से एक देश एक टैक्स हो जायेगा. यह व्यवसाय और व्यावसायिक संस्थानों की कार्य प्रणाली को बदलने का एक उत्कृष्ट संयोग है. सरकार ने जीएसटी इसलिए लाया है कि व्यापारी आसानी से कारोबार कर सकें. अक्सर बेवजह व्यापारियों को परेशान होना पड़ता है. जीएसटी से उन्हें काफी लाभ होगा.