विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे 600 जवान , ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
रांची : ईद के मौके पर विभिन्न ईदगाह व मसजिदों के पास भारी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर 600 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. संबंधित क्षेत्रों के थानेदार भी गश्ती पर रहेंगे. इसके अलावा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए […]
रांची : ईद के मौके पर विभिन्न ईदगाह व मसजिदों के पास भारी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर 600 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. संबंधित क्षेत्रों के थानेदार भी गश्ती पर रहेंगे. इसके अलावा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए शहर में ईद के दिन सुबह छह बजे से रात के 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. कुछ रूट में ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है.
कुछ रूटों को किया गया डायवर्ट
हरमू बाइपास रोड में सुबह सात बजे से नमाज समाप्ति तक किशोरगंज चौक रातू रोड चौराहा के बीच दोनों तरह से रास्ता बंद रहेगा
छोटे वाहन को किशोरगंज चौक पर रोक कर लेक रोड होते हुए अपर बाजार भेजा जायेगा. इसी प्रकार दूसरी तरफ से आने वाली छोटी गाड़ियां उक्त पथ से ही जा सकेंगी. उक्त अवधि में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन उक्त मार्ग में नहीं चलेंगे.
आंबेडकर चौक से राजेंद्र चौक के बीच का मार्ग बंद रहेगा. वाहन युवराज होटल की तरफ से राजेंद्र चौक के पश्चिमी भाग में जा सकेंगे. नमाज के बाद भीड़ के समय ओवरब्रिज एवं युवराज होटल के बीच थाना प्रभारी अपने विवेक से यातायात रेगुलेट करेंगे.
मेन रोड में रतन पीपी से गुप्ता भंडार के बीच यातायात बंद रहेगा. अलबर्ट एक्का चौक की तरफ से डोरंडा चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां सर्जन चौक/चर्च रोड से मुड़ कर डंगराटोली, कांटाटोली व बहू बाजार की ओर आ जा सकेंगी.
डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को सुजाता चौक से मेन रोड के बदले क्लब रोड की ओर भेजा जायेगा.
प्लाजा चौक से लालपुर की ओर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.
पुस्तक पथ अपर बाजार में शहीद चौक से गांधी चौक तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.