रांची-धनबाद के बीच कई रद्द ट्रेनें चलाने पर विचार कर सकता है रेलवे बोर्ड

रांची : रांची से धनबाद के बीच रद्द की गयी कई ट्रेनों को चलाये जाने के मुद्दे पर मंगलवार को रेलवे बोर्ड विचार कर सकता है. शनिवार से लेकर सोमवार तक अवकाश होने के कारण मंगलवार को बोर्ड खुलेगा़ उसके बाद इस पर विचार कर ट्रेनों के चलाये जाने के संबंध में घोषणा कर सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 9:02 AM
रांची : रांची से धनबाद के बीच रद्द की गयी कई ट्रेनों को चलाये जाने के मुद्दे पर मंगलवार को रेलवे बोर्ड विचार कर सकता है. शनिवार से लेकर सोमवार तक अवकाश होने के कारण मंगलवार को बोर्ड खुलेगा़ उसके बाद इस पर विचार कर ट्रेनों के चलाये जाने के संबंध में घोषणा कर सकता है.

मालूम हो कि पिछले दिनों जोन की अोर से मसौदा रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया था. मसौदे के अनुसार, रांची से खुलनेवाली रांची-जयनगर एक्सप्रेस को धनबाद तक चलाने अथवा दूसरे मार्ग से रांची लाने पर विचार हो सकता है.

इसी तरह रांची-कामख्या एक्सप्रेस व रांची-भागलपुर एक्सप्रेस को धनबाद तक व रांची लाने पर विचार हो सकता है. भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ को बोकारो तक, धनबाद-रांची इंटरसिटी को चंद्रपुरा से रांची तक, दरभंगा-सिकंदराबाद व दरभंगा-हैदराबाद को दूसरे मार्ग से लाये जाने सहित अन्य ट्रेनों पर विचार किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version