पलटे ट्रक के नीचे दबा मिला मजदूर का शव
पिठोरिया. पिठोरिया थाना क्षेत्र में 24 अगस्त को तेज रफ्तार ट्रक (जेएच02वाई-8144) की चपेट में आने से रामा गंझू की मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद भाग रहा उक्त ईंट लदा ट्रक कुछ दूर जाकर पलट गया था. 25 जून को पलटे ट्रक के नीचे ईंट में दबा एक और मजदूर का शव मिला. […]
पिठोरिया. पिठोरिया थाना क्षेत्र में 24 अगस्त को तेज रफ्तार ट्रक (जेएच02वाई-8144) की चपेट में आने से रामा गंझू की मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद भाग रहा उक्त ईंट लदा ट्रक कुछ दूर जाकर पलट गया था. 25 जून को पलटे ट्रक के नीचे ईंट में दबा एक और मजदूर का शव मिला. उसकी पहचान राहुल करमाली (20 वर्ष, ग्राम कुरबीज, थाना पतरातू, रामगढ़) के रूप में की गयी.
24 जून की रात परिजन राहुल के घर लौटने का इंतजार करते रहे पर सुबह तक वह नहीं लौटा, तो परिजन पिठोरिया थाना पहुंचे व प्रभारी चुनुवा उरांव को जानकारी दी. थाना प्रभारी ने उनकी बात सुन पलटे ट्रक के नीचे से ईंट हटवायी, तो देखा कि राहुल का शव दबा मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. ज्ञात हो कि घटना के बाद ट्रक के नीचे दबे दो मजदूरों को ग्रामीणों के सहयोग से निकाल कर अस्पताल भेजा गया था.