10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिगंबर जैन पंचायत के चुनाव में 331 ने डाले वोट

रांची : श्री दिगंबर जैन पंचायत रांची की वर्ष 2017-19 का द्विवार्षिक आम चुनाव रविवार को शहीद चौक स्थित जैन मंदिर में हुआ. इस चुनाव में 17 पदों के लिए कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव में पंचायत के 426 मतदाताओं में से 331 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य प्रत्याशियों […]

रांची : श्री दिगंबर जैन पंचायत रांची की वर्ष 2017-19 का द्विवार्षिक आम चुनाव रविवार को शहीद चौक स्थित जैन मंदिर में हुआ. इस चुनाव में 17 पदों के लिए कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव में पंचायत के 426 मतदाताओं में से 331 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य प्रत्याशियों का चयन किया. चुनाव कार्य को सफल बनाने में संजय कुमार पापड़ीवाल, प्रदीप कुमार, रोहित बाकलीवाल, जितेंद्र छाबड़ा, मनीष गंगवाल, योगेंद्र जैन आदि ने सहयोग किया.
सुबह नौ बजे से ही लगने लगी थी भीड़: जैन पंचायत के इस चुनाव में भाग लेने के लिए सुबह नौ बजे से ही मतदाताओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी थी. अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट दिलाने के लिए वोटरों से अपील की जा रही थी. दिन भर मौसम खराब रहने के बाद भी मंदिर परिसर में वोटरों का जमावड़ा लगा रहा.
ये रहे विजेता
संजय कुमार जैन, पंकज कुमार पांडया, अजय गंगवाल, अशोक कुमार जैन, संजय कुमार पाटनी, अनिल कुमार, पदम चंद, कैलाश चंद पांडया, नरेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार, राकेश गंगवाल, सुनील सेठी, कैलाश चंद, महेंद्र कुमार जैन, प्रश्न कुमार पाटनी, सुरेश कुमार जैन व महेंद्र कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें