झारखंड के नौ सांसदों ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

रांची : झारखंड के नौ सांसदों ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख कर हैदराबाद-रक्सौल व सिंकदराबाद-दरभंगा ट्रेन को वैकल्पिक मार्ग से चलाने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि झरिया में जमीन के अंदर लगी आग के कारण 12 जून से अगले आदेश तक धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर ट्रेनों के परिचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 9:27 AM
रांची : झारखंड के नौ सांसदों ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख कर हैदराबाद-रक्सौल व सिंकदराबाद-दरभंगा ट्रेन को वैकल्पिक मार्ग से चलाने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि झरिया में जमीन के अंदर लगी आग के कारण 12 जून से अगले आदेश तक धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.
इसके बाद हैदराबाद-रक्सौल और सिंकदराबाद-दरभंगा ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया. दोनों ट्रेन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओड़िसा, झारखंड व बिहार को जोड़ती है. यह झारखंड से आइटी सिटी हैदराबाद को जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन है. इससे ट्रेन में मुख्य रूप से स्टूडेंटस, आइटी प्रोफेशनल्स, मरीज व वर्कर सफर करते हैं. अचानक इन ट्रेनों के बंद हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
इन ट्रेनों को रद्द करने की बजाय इसे वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा सकता है. अगर यह ट्रेन रांची से चलायी जाये, तो बोकारो व आसपास के लोग यहां से यात्रा कर सकते हैं. पत्र लिखने वालों में सांसद सुनील कुमार सिंह, पीएन सिंह, रवींद्र कुमार पांडेय, रवींद्र कुमार राय, निशिकांत दुबे, जयंत सिन्हा, कड़िया मुंडा, वीडी राम व महेश पोद्दार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version