Advertisement
आज रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
रांची : ईद को देखते हुए रांची जिले में रेपिड एक्शन फोर्स (रैफ) व क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया गया है. इसके अलावा कुल 700 जिला पुलिस (महिला सहित) की तैनाती रहेगी. इसमें लाठी व हथियार बंद जवान शामिल हैं. संदेनशील इलाकाें में विशेष चौकसी बरतने का अादेश है. डोरंडा, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार […]
रांची : ईद को देखते हुए रांची जिले में रेपिड एक्शन फोर्स (रैफ) व क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया गया है. इसके अलावा कुल 700 जिला पुलिस (महिला सहित) की तैनाती रहेगी. इसमें लाठी व हथियार बंद जवान शामिल हैं. संदेनशील इलाकाें में विशेष चौकसी बरतने का अादेश है.
डोरंडा, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इलाके को विशेष रूप से संवेदनशील माना गया है. उन इलाकों मेें विशेष चौकसी बरती जायेगी़ विषम परिस्थिति के लिए एक कंपनी रैफ, चार प्लाटून क्यूआरटी और 100 से अधिक जिला पुलिस को रिजर्व रखा गया है. जरूरत पड़ते ही उन्हें तैनात कर दिया जायेगा. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों को तैनात रहने के लिए कहा गया है़ जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के 11 डीएसपी के साथ एक-एक प्लाटून क्यूआरटी तैनात है़ क्यूआरटी की प्लाटून टीयर गैस, रबर बुलेट व हथियारों से लैस है़
शहर में किया गया फ्लैग मार्च : राजधानी में ईद को देखते हुए फ्लैग मार्च किया गया. जगन्नाथपुर, धुर्वा और हटिया इलाके में डीएसपी विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया़ उसी प्रकार मेन रोड में डीएसपी शंभु सिंह व बरियातू में डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया़ मेन रोड से फ्लैग मार्च चर्च रोड होते हुए कर्बला चौक तक गया, उसे बाद वापस अलबर्ट एक्का चौक आया. बरियातू में फ्लैग मार्च बरियातू बस्ती, हाउसिंग कॉलोनी बड़गाईं होते हुए बूटी मोड़ तक गया. फ्लैग मार्च में रैफ, क्यूआरटी व जिला पुलिस शामिल हुए़ उधर, उपद्रवियों से निबटने के लिए कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया़
रांची : ईद के दिन शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है. एहतियात के तौर पर शहर में सुबह छह बजे से रात के 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा ईद की नमाज की वजह से शहर की अंदरूनी सड़कों पर रूट को डायवर्ट किया गया है.
– हरमू बाइपास रोड में सुबह सात बजे से नमाज समाप्ति तक किशोरगंज चौक रातू रोड चौराहा के बीच दोनों तरफ से रास्ता बंद रहेगा. छोटे वाहन को किशोरगंज चौक पर रोक कर लेक रोड होते हुए अपर बाजार भेजा जायेगा. इसी प्रकार दूसरी तरफ से आनेवाली छोटी गाड़ियां इसी रास्ते से जायेंगी. इस अवधि में किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहन इस रोड में नहीं चलेंगे.
– अंबेडर चौक से राजेंद्र चौक के बीच का मार्ग बंद रहेगा. वाहन युवराज होटल की तरफ से राजेंद्र चौक के पश्चिमी भाग में जा सकेंगे. नमाज के बाद भीड़ के समय ओवरब्रिज एवं युवराज होटल के बीच थाना प्रभारी अपने विवेक से यातायात रेगुलेट करेंगे.
– मेन रोड में रतन पीपी से गुप्ता भंडार के बीच यातायात बंद रहेगा. अलबर्ट एक्का चौक की तरफ से डोरंडा चौक की ओर जाने छोटी गाड़ियां सर्जना चौक/चर्च रोड से मुड़ कर डंगराटोली, कांटाटोली, बहूबाजार की ओर आ जा सकेंगी. – डोरंडा की ओर से आनेवाले वाहनों को मुख्य रूप से सुजाता चौक से मेन रोड के बदले क्लब रोड की ओर भेजा जायेगा.
– प्लाजा चौक से लालपुर की ओर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा. – पुस्तक पथ अपर बाजार में शहीद चौक से गांधी चौक तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement