जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ में सेक्सुअल हैरसमेंट पॉलिसी बनी, कमेटी का हुआ गठन

जमशेदपुर/रांची: एक्सएलआरआइ में यौन उत्पीड़न की शिकायतों के जल्द निबटारे अौर जांच प्रक्रिया को अौर कारगर बनाने के मकसद के साथ एक नयी पॉलिसी बनायी गयी है. एक्सएलआरआइ में जेंडर सेनिटाइजेशन एंड एक्शन अगेंस्ट सेक्सुअल हैरसमेंट ने इसे लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है. इस ड्राफ्ट को तैयार करने के साथ ही उसे एक्सएलआरआइ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 6:05 AM
जमशेदपुर/रांची: एक्सएलआरआइ में यौन उत्पीड़न की शिकायतों के जल्द निबटारे अौर जांच प्रक्रिया को अौर कारगर बनाने के मकसद के साथ एक नयी पॉलिसी बनायी गयी है. एक्सएलआरआइ में जेंडर सेनिटाइजेशन एंड एक्शन अगेंस्ट सेक्सुअल हैरसमेंट ने इसे लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है. इस ड्राफ्ट को तैयार करने के साथ ही उसे एक्सएलआरआइ में पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ ही फैकल्टी व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को भी दे दिया गया है.

इस ड्राफ्ट को 7 कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर किसी को यौन उत्पीड़न की शिकायत है, तो उन्हें क्या करना है अौर उनकी शिकायतों का निबटारा किस प्रकार किया जायेगा. इस प्रकार की शिकायत मिलने पर जेंडर सेनिटाइजेशन एंड एक्शन अगेंस्ट सेक्सुअल हैरसमेंट की टीम पूरे मामले की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट को हर हाल में 10 दिनों के भीतर तैयार कर उसे डायरेक्टर के पास सबमिट करना है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. चाहे वह संस्थान का कोई शिक्षक या फिर स्टाफ ही क्यों ना हो.

उक्त पॉलिसी के तहत सजा देने के अलग-अलग पारामीटर भी तय किये गये हैं. पॉलिसी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सिर्फ महिलाएं ही किसी प्रकार की शिकायत कर सकती हैं. पुरुषों को इस मामले में कोई अधिकार नहीं दिया गया है. जेंडर सेनिटाइजेशन एंड एक्शन अगेंस्ट सेक्सुअल हैरसमेंट की टीम की चेयरपर्सन किसी महिला को ही बनाया जायेगा. साथ ही अगर कोई शिकायत होती है, तो उस शिकायत के निबटारे के लिए गठित टीम में 50 फीसदी महिला शामिल होंगी अौर उस टीम में बाहर के किसी अन्य संस्थान का एक व्यक्ति भी शामिल होगा, जो न्यूट्रल तरीके से पूरे मामले की जांच कर अपना रिपोर्ट तैयार करेगा. इस ड्राफ्ट की ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी हो सके, इसी वजह से इसे सार्वजनिक किया गया है. साथ ही हाल ही में जेट की परीक्षा पास कर विद्यार्थियों ने एक्सएलआरआइ में एडमिशन लिया है. एक्सएलआरआइ में एडमिशन लेने वाले नये विद्यार्थियों को रैगिंग समेत अन्य प्रकार की गतिविधियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए सभी को जागरूक भी किया जा रहा है.

उक्त पॉलिसी व रैगिंग ना हो, इसे लेकर संस्थान परिसर में लाइब्रेरी, हॉस्टल, कैंटीन, डीन अॉफिस, फैकल्टी नोटिस बोर्ड, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कैफेटेरिया, एमडीपी समेत कई अन्य जगहों पर एक नोटिस बोर्ड भी चस्पा किया गया है. हालांकि एक्सएलआरआइ में अब तक उक्त प्रकार की गतिविधियां नहीं सामने आयी है. लेकिन बी स्कूल प्रबंधन की अोर से इसे लेकर तैयारी पूरी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version