गुमला में भी स्वास्थ्य विभाग के 13 कर्मचारियों पर संदेह

रांची : बिना नियुक्ति के ही तबादला आदेश के सहारे नियुक्त होने के मामले में गुमला जिले के भी 13 कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुमला जिले के सिविल सर्जन से इन कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र एवं योगदान की तिथि की विस्तृत जानकारी मांगी है. पिछले दिनों गुमला के सिविल सर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 6:10 AM
रांची : बिना नियुक्ति के ही तबादला आदेश के सहारे नियुक्त होने के मामले में गुमला जिले के भी 13 कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुमला जिले के सिविल सर्जन से इन कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र एवं योगदान की तिथि की विस्तृत जानकारी मांगी है. पिछले दिनों गुमला के सिविल सर्जन ने गुमला जिले में कार्यरत 357 तृतीय व चतुर्थवर्गीय श्रेणी के कर्मचारियों की सूची भेजी थी.

इसमें विभाग द्वारा 13 ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया गया है, जो गुमला जिले में दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर काम कर रहे हैं. जबकि इस संवर्ग में स्थानांतरण नहीं होता. विभाग द्वारा इन कर्मचारियों के बाबत विस्तृत जानकारी मांगी गयी है.


गौरतलब है कि हाइकोर्ट के एक आदेश के आलोक में जिलों में स्थानांतरण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे लोगों की नियुक्ति की जांच के लिए विभाग द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. इसके अध्यक्ष विशेष सचिव मनोज कुमार, सदस्य उपसचिव अभिषेक श्रीवास्तव व निदेशक डॉ जेपी सिंह हैं. जांच कमेटी ने सभी जिलों से तृतीय व चतुर्थवर्गीय श्रेणी के कर्मचारियों की सूची मांगी है. अब तक गोड्डा में 41 और लोहरदगा में 16 कर्मचारी ऐसे हैं, जो बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों से स्थानांतरित होकर आये हैं. अब इनकी जांच चल रही है. वहीं अब गुमला जिले में भी 13 कर्मचारियों को चिह्नित किया गया है.
जो कर्मचारी आये हैं स्थानांतरित होकर
नाम पद कहां से आये
एसीएमओ कार्यालय
शांति कुमारी लिपिक रांची
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी कार्यालय
अरविंद कु वर्मा अचिकित्सा सहायक सिमडेगा
राजकुमार प्रसाद अचिकित्सा सहायक खूंटी
सुनयना कुमारी अचिकित्सा सहायक सिमडेगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो
बालमती देवी एएनएम दुमका
अन्ना कुमारी एएनएम पलामू
रेफरल अस्पताल बसिया
सुमित्रा देवी स्थानांतरित
बैजू कंडुलना सेवक स्थानांतरित
भोला राम अनुसेवक परिवहन विभाग से
सदर अस्पताल गुमला
पांडेलाल उरांव कर्मचारी स्थानांतरित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
भारती बड़ाईक संगणक स्थानांतरित

Next Article

Exit mobile version