कोल इंडिया : निजी कंपनियों के अफसरों ने नहीं दिखायी रुचि

रांची: कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों में पिछले 10 दिनों में कई निदेशक और सीएमडी चुने गये हैं. इसमें एक भी निजी कंपनी के अधिकारी इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए. असल में एक भी निजी कंपनी के अधिकारी ने इन पदों के लिए आवेदन ही नहीं किया था. कोयला मंत्रालय ने पहली बार कोल इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 6:15 AM
रांची: कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों में पिछले 10 दिनों में कई निदेशक और सीएमडी चुने गये हैं. इसमें एक भी निजी कंपनी के अधिकारी इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए. असल में एक भी निजी कंपनी के अधिकारी ने इन पदों के लिए आवेदन ही नहीं किया था. कोयला मंत्रालय ने पहली बार कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में निदेशक व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर निजी कंपनियों के अधिकारियों को शामिल होने का मौका दिया था. मंत्रालय ने कोल इंडिया की नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज को इसकी जानकारी दी थी.

इसी आधार पर कोल इंडिया ने कई कंपनियों में निदेशक और अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद के लिए विज्ञापन निकाला था. कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए आमंत्रित आवेदन में किसी भी निजी कंपनी के निदेशक स्तर के अधिकारी हिस्सा ले सकते थे. कंपनी का टर्न ओवर 10 हजार करोड़ रुपये होना चाहिए था. सेना में बिग्रेडियर रैंक के अधिकारी इसमें हिस्सा ले सकते थे. भारत सरकार में निदेशक स्तर के अधिकारी भी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित थे.

तीन पद पर चयन हुआ छह में हो रही है खोज
पीएसइबी(पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड) ने पिछले 10 दिनों में तीन कंपनियों में निदेशक और सीएमडी की नियुक्ति की अनुशंसा की है. एक कंपनी कोल इंडिया में कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिल पाया है. छह कंपनियों में निदेशकों की खोज के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसमें सीएमपीडीआइ, बीसीसीएल, इसीएल व एमसीएल में निदेशक तकनीकी, बीसीसीएल और कोल इंडिया में निदेशक कार्मिक की खोज हो रही है.
किन-किन कंपनियों में कौन-कौन अधिकारियों ने लिया इंटरव्यू में हिस्सा
कोल इंडिया चेयरमैन : गोपाल सिंह (सीसीएल), आरआर मिश्र (डब्ल्यूसीएल), अनिल कुमार झा (एमसीएल), शेखर सरन (सीएमपीडीआइ), के विश्वाल (एनटीपीसी) व टीआर राव (एनएमडीसी).
कोल इंडिया निदेशक तकनीकी : जी पांडेय (एसीएल), बिनय दयाल (सीएमपीडीआइ), एके चक्रवर्ती (सीएमपीडीआइ), ओपी सिंह (एमसीएल), एके सिंह (डब्ल्यूसीएल), आरएन झा (एमइसीएल).
बीसीसीएल सीएमडी : एके चक्रवर्ती (सीएमपीडीआइ), अजय कुमार सिंह (इसीएल) व आरके निगम (एसइसीएल).
एनसीएल (सीएमडी) : आरएस झा (एसइसीएल), जी प्रसाद (एनसीएल), आरएस महापात्रा (सीसीएल), बीएन शुक्ला (इसीएल), बिनय दयाल (सीएमपीडीआइ), पीके सिन्हा (एसइसीएल) व एके मेहता (एनएमडीसी).
क्या कहते हैं पूर्व अधिकारी
कोल इंडिया के पूर्व निदेशक जेएन सिंह ने वर्तमान सीएमडी एस भट्टाचार्या की नियुक्ति को चुनौती दी है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की नीति समझ में नहीं आती है. कोल इंडिया चेयरमैन पद पर सभी को अयोग्य कर दिया. अब योग्य व्यक्ति वह कहां से लायेंगे. पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड केवल चयन कमेटी नहीं है. यह सर्च कमेटी भी है. इसे समक्ष अधिकारी को चुनना चाहिए. इस बार तो निजी कंपनियों के अधिकारियों के लिए भी मौका था, लेकिन किसी ने आवेदन ही नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version