मौके पर पहुंचे एसपी ने रिश्वतखोरी के आरोपी दारोगा सहित चार निलंबित

मेदिनीनगर: पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने फैसला ऑन स्पॉट के तर्ज पर एक बार फिर रविवार की रात शहर में निकले और स्पॉट पर ही कार्रवाई का फैसला सुना दिया. पैसा ऐंठने के मामले में अवर निरीक्षक आशीष खाखा, हवलदार प्रमोद कुमार, आरक्षी जीतेंद्र कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 6:25 AM

मेदिनीनगर: पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने फैसला ऑन स्पॉट के तर्ज पर एक बार फिर रविवार की रात शहर में निकले और स्पॉट पर ही कार्रवाई का फैसला सुना दिया. पैसा ऐंठने के मामले में अवर निरीक्षक आशीष खाखा, हवलदार प्रमोद कुमार, आरक्षी जीतेंद्र कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं होमगार्ड के चालक विनय कुमार ठाकुर का बांड को समाप्त करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया गया.

एसपी को रविवार की रात यह शिकायत मिली थी कि पांकी से आये चार लोग रेलवे स्टेशन के पास शराब पीने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पेट्रोलिंग वाहन उधर से गुजर रही थी. चारों को पुलिस ने पकड़ा, उसके बाद जब उनलोगों ने छोड़ने के लिए आरजू-मिन्नत की तो अवर निरीक्षक व पुलिस कर्मी उनलोगों को छोड़ने के लिए तैयार हो गये. लेकिन इसके लिए उनलोगों ने 3000 रुपये की मांग की पर उनलोगों के पास उस वक्त 1500 रुपये ही थे.

इस पर दो को पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया और दो को इसलिए छोड़ा कि बाकी के पैसे का इंतजाम किया. 3000 रुपये पूरे होने पर छोड़ दिया जायेगा. इसके बाद एसपी तक यह शिकायत पहुंची. शिकायत मिलने के तत्काल बाद एसपी श्री माहथा रात के करीब एक बजे मौके पर पहुंच गये, जहां पेट्रोलिंग वाहन खड़ा था.वहां पहुंचते ही एसपी ने पूछा कि माजरा क्या है. इस पर सारा मामला सामने आ गया. एसपी श्री माहथा के समक्ष उनलोगों ने कबूल किया कि पैसे लिये हैं. इसके बाद एसपी ने तत्काल उनलोगों को निलंबित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version