रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस वर्ष जारी आइए (2015-17) के रिजल्ट में रांची वीमेंस कॉलेज (रौल कोड 11048) की 15 छात्राएं सिर्फ इसलिए फेल हो गयी हैं कि उनके अंक पत्र में उर्दू विषय का अंक नहीं जुड़ा है. अब ये छात्राएं व उनके अभिभावक अपने अंक पत्र में उर्दू विषय का अंक जुड़वाने अौर रिजल्ट सुधारने के लिए 21 जून से झारखंड एकेडमिक काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है.
भुक्तभोगी छात्राअों में नेहा कौसर, रफत जबी, रूकसाना परवीन, सबीहा परवीन, सफीना परवीन, अकबरी परवीन, सबीना परवीन ने बताया कि 50-50 अंकों के एचएनबी (हिंदी भाषा) के साथ उन लोगों ने एमयूआर (उर्दू) की परीक्षा दी, लेकिन जब रिजल्ट निकला, तो उन्हें फेल बताया गया.
जब अंक पत्र देखा गया, तो पाया कि एचएनबी (हिंदी) का अंक तो चढ़ा है, लेकिन एमयूआर (उर्दू) का अंक नहीं चढ़ा है. ऐसा सभी 15 छात्राअों के साथ हुआ, जिन्होंने एमयूआर (उर्दू) विषय रखा है. रिजल्ट अब तक नहीं सुधरने के कारण ये छात्राएं स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए फॉर्म नहीं भर पा रही हैं.