profilePicture

स्कूल बसों की हुई जांच नशे में मिले दो खलासी

रांची :हरमू के सहजानंद चौक पर डीटीओ नागेंद्र पासवान, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह व डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने स्कूल बसों की जांच की़ जांच मंगलवार को दिन के डेढ़ से ढाई बजे तक की गयी़ इस दौरान श्यामली व डीएवी हेहल स्कूल बस के खलासी नशे में पाये गये. उन्हें जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 6:33 AM

रांची :हरमू के सहजानंद चौक पर डीटीओ नागेंद्र पासवान, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह व डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने स्कूल बसों की जांच की़ जांच मंगलवार को दिन के डेढ़ से ढाई बजे तक की गयी़ इस दौरान श्यामली व डीएवी हेहल स्कूल बस के खलासी नशे में पाये गये. उन्हें जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना में रखा गया है. इस दौरान एक स्कूल वैन को भी जांच के लिए रोका गया़ पुलिस और जांच के दौरान खड़े लोगों को देखकर उस वैन में सवार बच्चे रोने लगे़ बाद में ट्रैफिक एसपी ने उस वैन को तुरंत जाने की इजाजत दे दी़ .

मंगलवार को जेवीएम श्यामली, डीएवी हेहल, डीपीएस, केराली, संत थॉमस व संत अंथोनी स्कूल के बसों की जांच की गयी़ जांच के दौरान एक स्कूल बस का खलासी गोविंद तिर्की व दूसरे बस के खलासी धोबा उरांव काे नशे में पकड़ा गया़ गोविंद तिर्की ने पुलिस को बताया कि वह एक संबंधी के यहां मेहमानी गया था, वहीं उसे जबरन शराब पिला दी गयी़ वह ड्यूटी के दौरान कभी शराब का सेवन नहीं करता है़ ट्रैफिक पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से दोनों की जांच की़.

नशे में पाये जाने के बाद दोनों को जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना में रखा गया है़ जांच के दौरान डीटीओ और ट्रैफिक एसपी ने स्कूल बसों के कागजात की भी जांच की़ ट्रैफिक एसपी ने जांच के दौरान पाया कि अधिकतर बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं है़ ट्रैफिक एसपी ने कहा कि बसों में फर्स्ट एड बॉक्स रखने के लिए वे स्कूल प्रबंधन से बात करेंगे़.

Next Article

Exit mobile version