शराब बेचनेवालाें से 10 हजार रुपये दंड वसूलने का फैसला

ओरमांझी: प्रखंड के पिस्का गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान बाबूलाल पाहन की अध्यक्षता में हुई विशेष ग्रामसभा में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया गया. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया. कहा गया कि शराब पीते पकड़े जानेवाले से 501 तथा बेचनेवाले से 10 हजार रुपये दंड स्वरूप ग्रामसभा द्वारा लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 6:53 AM
ओरमांझी: प्रखंड के पिस्का गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान बाबूलाल पाहन की अध्यक्षता में हुई विशेष ग्रामसभा में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया गया. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया. कहा गया कि शराब पीते पकड़े जानेवाले से 501 तथा बेचनेवाले से 10 हजार रुपये दंड स्वरूप ग्रामसभा द्वारा लिया जायेगा.

दूसरी बार शराब पीते या बेचते पकड़े गये व्यक्ति को ग्रामसभा थाना के हवाले करेगी. ग्रामसभा में उपस्थित महिलाअों व पुरुषों ने एक स्वर से इस निर्णय का समर्थन किया.

मौके पर इचादाग पंचायत के मुखिया रामधन बेदिया, पूर्व मुखिया रीना देवी, किरण देवी, प्रवीण बेदिया, साहेब राम बेदिया, पंचित बेदिया, शंकर बेदिया, दिनेश बेदिया, रामनाथ बेदिया, बिलासो देवी, लुंबी देवी, सरिता देवी, दयामनी देवी, सीमा सांगा, पार्वती देवी, शीला देवी, विमला देवी, जितेंद्र बेदिया, नागेंद्र बेदिया, डबलू बेदिया, हीरालाल बेदिया, शनिचर बेदिया, बुधराम बेदिया सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version