दुग्ध उत्पादन में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य

पिस्कानगड़ी: झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ का चौथा स्थापना दिवस स्वर्णरेखा होटल में मनाया गया. मौके पर किसानों के लिए संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें झारखंड के कई जिले के किसान, दुग्ध मित्र व गो पालक शामिल हुए. मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक बीएस खन्ना ने कहा कि महासंघ का लक्ष्य दुग्ध उत्पादन में राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 6:54 AM
पिस्कानगड़ी: झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ का चौथा स्थापना दिवस स्वर्णरेखा होटल में मनाया गया. मौके पर किसानों के लिए संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें झारखंड के कई जिले के किसान, दुग्ध मित्र व गो पालक शामिल हुए. मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक बीएस खन्ना ने कहा कि महासंघ का लक्ष्य दुग्ध उत्पादन में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना व किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना है. तीन साल पूर्व जब झारखंड सरकार ने महासंघ का प्रबंधन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सौंपा था, तब संघ 12000 लीटर दूध का संग्रहण करता था. वर्तमान में यह प्रतिदिन 90000 लीटर है. इसमें राज्य के 1500 गांवों के 16000 किसान प्रत्यक्ष रूप से जुड़ कर अपनी जीविका चला रहे हैं. प्रत्येक 10 दिन में किसानों से खरीदी गयी दूध का भुगतान सीधे उनके खाता में जमा कर दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को दुधारू पशुअों के लिए मिनरल मिक्सचर, कंपाउंड कैटल फीड, हरा चारा व हरा चारा बीज में सब्सिडी भी दी जा रही है. गव्य विकास विभाग के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. किसान प्रखंड से इन योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं. संचालन मिलन मिश्रा ने किया. मौके पर जयदेव विश्वास सहित अन्य उपस्थित थे.

तीन सर्वाधिक दुग्ध संग्रहण केंद्र के प्रतिनिधि सम्मानित
गोष्ठी में 2016-17 में सर्वाधिक दुग्ध संग्रहण करनेवाले तीन संग्रहण केंद्र के प्रतिनिधियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार हजारीबाग जिला के हरली गांव के संग्रहणकर्ता सुंदर महतो (5,36,074 लीटर), द्वितीय पुरस्कार रांची जिला के चोरेया निवासी अरविंद सिंह (4,76,207 लीटर) व तृतीय पुरस्कार रांची जिला के ही हरही निवासी बिशेशर साही (4,55,124 लीटर) को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version