शिक्षण संस्थानों में अभियान चलायें : रविशंकर

रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत प्रचारक रविशंकर ने कहा है कि पूरे देश में शिक्षा के प्रमुख संस्थानों में देश विरोधी गतिविधियां आये दिन हो रही है. ऐसी विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनजागरण अभियान चलाये. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की स्थापना राष्ट्र हित में शिक्षा, शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 7:11 AM
रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत प्रचारक रविशंकर ने कहा है कि पूरे देश में शिक्षा के प्रमुख संस्थानों में देश विरोधी गतिविधियां आये दिन हो रही है. ऐसी विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनजागरण अभियान चलाये. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की स्थापना राष्ट्र हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक, शिक्षक हित में समाज की परिकल्पना के साथ किया गया है. श्री रविशंकर निवारणपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रभक्ति, नैतिकता, जीवन मूल्य सहित कई रचनात्मक एवं सकारात्मक गुणों के विकास करने में शिक्षक अपनी भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि गुरु का स्थान सर्वोच्च है.

इस अवसर पर महासंघ के झारखंड प्रदेश के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि झारखंड के सभी विवि में महासंघ द्वारा सदस्यता अभियान 10 से 25 जुलाई तक चलाया जायेगा. इसके लिए सदस्यता प्रमुख डॉ शशि कुमार गुप्ता (रांची विवि), डॉ संत किशोर प्रसाद ( एनपीयू), डॉ दारा सिंह गुप्ता (कोल्हान विवि), डॉ चंद्रशेखर आजाद (एसकेएमयू), डॉ गोपाल शरण पांडेये (विनोबाभावे विवि), डॉ संजय झा (झारखंड केंद्रीय विवि) बनाये गये हैं. डॉ ब्रजेश ने बताया कि नौ से 15 जुलाई तक गुरु वंदना कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया . 29 व 30 जुलाई को राष्ट्रीय संगोष्ठी नयी दिल्ली में होगी. इसमें झारखंड से 15 प्राध्यापक शामिल होंगे. अगस्त माह में प्रदेश अभ्यास वर्ग भी करने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में विवि की स्वायत्तता, तदर्थ शिक्षक नियुक्ति पर रोक लगाने, प्रोन्नित, पद में एकरूपता, एजीपी, पीएचडी इंक्रीमेंट पर भी चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ सुशील अंकन ने की. इसके अलावा बैठक में डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ बीके मिश्र, डॉ महेंद्र तिवारी,डॉ गोखुल नारायण दास, डॉ विजय प्रकाश, डॉ रणविजय कुमार, डॉ संजय झा, डॉ शशि कुमार गुप्ता, डॉ बैधनाथ कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version