मेदिनीनगर में एक एकड़ जमीन के लीज नवीकरण का मूल्य 12 करोड़
रांची : मेदिनीनगर में एक एकड़ खास महल जमीन का 30 साल तक के लिए लीज नवीकरण कराने के लिए लोगों को 12 करोड़ रुपये देने होंगे. सरकार की ओर निर्धारित दर के अनुसार, अगर किसी के पास एक डिसमिल जमीन है, तो उसे 12 लाख रुपये सरकार को भुगतान करने होंगे. यह स्थिति मेदिनीनगर […]
पर पलामू के खास महल पदाधिकारी की ओर से जारी नयी अधिसूचना के मुताबिक लीज नवीकरण की दर बढ़ा कर 400 गुना कर दी गयी है. इससे वहां के लोग परेशान हैं. मामले को लेकर पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर व संगठन मंत्री अरविंद गुप्ता ने बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया. उन्हें बताया गया कि चार माह पूर्व भी स्थानीय विधायक के साथ उनलोगों ने मुख्यमंत्री से मिल कर लीज नवीकरण की पहले की दर में राहत देने की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने इसका आश्वासन भी दिया था. पर कैबिनेट के फैसले के बाद जारी अधिसूचना से इसकी दर में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और तत्काल भू-राजस्व सचिव केके सोन से बात की. मुख्यमंत्री ने भू-राजस्व सचिव को इसके निराकरण का निर्देश दिया है.