सूबे की सरकार जमीन भी ले रही है और जान भी: बाबूलाल
बोरियो: झारखंडवासियों का हक मारा जा रहा है. 15 नवंबर 2000 अलग राज्य बना, मेरी सरकार बनी तो यहां के लोगों को हक दिलाने के लिये कार्य किया था. यह विरोधियों को अच्छा नहीं लगा. मेरी सरकार चली गयी, इसके बाद राज्य के लोगों का हक मारना शुरू कर दिया गया. यहां के लोगों को […]
बोरियो: झारखंडवासियों का हक मारा जा रहा है. 15 नवंबर 2000 अलग राज्य बना, मेरी सरकार बनी तो यहां के लोगों को हक दिलाने के लिये कार्य किया था. यह विरोधियों को अच्छा नहीं लगा. मेरी सरकार चली गयी, इसके बाद राज्य के लोगों का हक मारना शुरू कर दिया गया. यहां के लोगों को हक दिलाने एवं माटी बचाने के लिये निकल पड़े हैं. इसे दिलाकर रहूंगा.
उक्त बाते झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित विशाल हक और माटी बचाओ यात्रा सभा को संबोधित करते हुए कही. साथ ही कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर रघुवर सरकार झारखंड को बरबाद करना चाहती है. सरकार जमीन भी लेगी और जान भी.
पुचवाड़ा व बड़कागांव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने पूर्व में जमीन लिया है, जिन रैयतों ने जमीन दिया है उनकी स्थिति दयनीय हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस संशोधन को रद्द करना होगा. कार्यक्रम का मंच संचालन झाविमो जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया.